Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
देवास। नेमावर में हुए जघन्य हत्याकांड में हत्यारों को फांसी और सीबीआई जांच की मांग को लेकर एवं साथ ही प्रदेश में चल रहे अजा जनजाति कल्याण के लिए सरकार द्वारा संचालित अंत्यव्यवसायी विभाग जिसके माध्यम से लाखों लोगों ने अपना स्वरोजगार शुरू किया और सक्षम बनें, प्रतिवर्ष अजा वर्ग के लोग ऋण लेकर अपना व्यवसाय चलाते हैं। सरकार ऐसे कल्याणकारी विभाग को बंद कर लाखों एससी एसटी लोगों को बेरोजगार करने की राह पर छोड़ रही है। सरकार की इस दमनकारी निति के खिलाफ एवं देवास में बलाई समाज के दो युवाओं के अंधे कत्ल के आरोपी बेखबर होकर पुलिस की आंखों के सामने करीब दस दिन से फरारी काट रहें हैं एवं हाटपिपल्या क्षेत्र के ग्राम आमलाताज में एक अजा वर्ग के अप्रशिक्षित वृद्ध को कुएं में उतार दिया। जिसकी डायनामाइट फुटने से मौत हो गई और उसके परिवार को आजतक कोई आर्थिक सहायता नहीं मिली। जिसके लिए अभा बलाई महासभा के प्रदेशाध्यक्ष गोपाल इंजीनियर के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और कलेक्टर से मिलकर विस्तृत चर्चा की। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव मनीष सोलंकी, मनीष डांगी, जिलाध्यक्ष राजेश मालवीय, मदनलाल सोलंकी, पुर्व पार्षद राजेश डांगी, जयप्रकाश मालवीय, रोहित राय चौहान, राहुल चौहान आदि अनेक समाजजन उपस्थित थे।
सौरभ सचान देवास लाइव (dewaslive.com) के संपादक एवं प्रमुख हैं। देवास लाइव मध्यप्रदेश के देवास जिले से प्रकाशित एक प्रमुख डिजिटल हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है, जो स्थानीय खबरों, सामाजिक मुद्दों और जनहित से जुड़ी घटनाओं को निष्पक्ष और सटीक रूप में प्रस्तुत करता है। सौरभ सचान की पत्रकारिता का उद्देश्य स्थानीय आवाज़ों को सामने लाना और देवास की जमीनी सच्चाई को जनता तक पहुँचाना है।

