Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
प्रदेशाध्यक्ष के नेतृत्व में एसपी से मिला श्री राजपूत करणी सेना का प्रतिनिधिमंडल
देवास। सोनकच्छ में विगत दिनो हुए राजपूत युथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष चिंटू उर्फ प्रतीक राजपूत हत्याकांड के सम्बन्ध में गुरूवार को करणी सेना मूल के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह से भेंट की।
चिंटू की पत्नी वंदना राजपूत एवं मॉ विजय लता राजपूत के साथ करणी सेना मुल के प्रदेश अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह के नेतृत्व में एसपी से भेंटकर चिंटू हत्याकांड के सभी दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की गयी। प्रतिनिधिमंडल मेंं श्री राजपूत करणी सेना मूल देवास के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह गौड़, जिला संयोजक तुफानसिह, इन्दौर जिलाध्यक्ष अनुराग प्रताप सिंह शामिल थे।
श्री राजपूत करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष शिवप्रताप सिंह ने पुलिस प्रशासन से हमारी मांग है कि चिंटू राजपूत की हत्या के मुख्य साजिशकर्ता दशरथ यादव पर भी 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया जाए। चिंटू राजपूत का दशरथ यादव के ड्रायवर से हमले से पूर्व विवाद हुआ था और ड्रायवर ने चिंटू को धमकी दी थी कि वह उसे मरवा देगा। जिन दस-बारह लोगो ने चिंटू पर प्राणघातक हमला किया, उनकी चिंटू से कोई दुश्मनी नही थी, वे सभी दशरथ यादव की शराब की दुकान पर काम करने वाले है। क्योंकि हत्या का मुख्य साजिशकर्ता दशरथ यादव भाजपा का बाहुबली नेता है। उसकी पत्नी जनपद अध्यक्ष है। इसलिये स्थानीय पुलिस राजनैतिक दबाव में उसके विरूद्ध कार्यवाही नहीं कर रही है, बचाने का प्रयास कर रही है। हमलावर दशरथ यादव की कार में ही सवार होकर घटनास्थल से फरार हुए है। चिंटू की पत्नी एवं मॉ को घर पर जाकर धमकी देने वाले आरोपियों पर भी कड़ी कार्यवाही की जाए। उक्त जानकारी अभय सिंह ठाकुर ने दी।
एसपी ने दिया सात दिन का आश्वासन
श्री राजपूत करणी सेना प्रदेश अध्यक्ष ने पत्रकारों से कहा कि एसपी साहब ने हमारी सभी मांगे मानते हुए कार्यवाही के लिये सात दिन का समय मांगा है, उन्होंने आश्वासन दिया है कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा, हत्या में जो भी दोषी होगा, उसके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर साहब ने पीड़ित परिवार को एक लाख की सहायता राशि देने की घोषणा की है। करणी सेना भी पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करेगी।
सौरभ सचान देवास लाइव (dewaslive.com) के संपादक एवं प्रमुख हैं। देवास लाइव मध्यप्रदेश के देवास जिले से प्रकाशित एक प्रमुख डिजिटल हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है, जो स्थानीय खबरों, सामाजिक मुद्दों और जनहित से जुड़ी घटनाओं को निष्पक्ष और सटीक रूप में प्रस्तुत करता है। सौरभ सचान की पत्रकारिता का उद्देश्य स्थानीय आवाज़ों को सामने लाना और देवास की जमीनी सच्चाई को जनता तक पहुँचाना है।