देवास लाइव, Dewas Live News MadhyaPradesh

बागली: सड़क किनारे मिला 5 माह का भ्रूण, पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की

3

नाथू सिंह सेंधव

बागली । मुख्यालय से लगा ग्राम पंचायत जटाशंकर के गांव गुराडियाराव में बच्ची का भ्रूण मिला डायल हंड्रेड पर शिकायत के बाद पुलिस ने डॉक्टर की पैनल से पीएम के बाद शव को दफनाया।
जानकारी के अनुसार गुराडिया राव में शनिवार की सुबह 10 बजे मुख्य मार्ग पर रहने वाले कालू भील घर के पास रखी लकड़ी लेने गया था उसी दौरान उसे कुछ ही दूरी पर एक भ्रूण पड़ा हुआ दिखाई दिया जिसकी जानकारी उसके द्वारा हंड्रेड डायल पर सूचना दी सूचना के साथ ही पुलिस को दी गई जिस पर बागली पुलिस मौके पर पहुंची और पूर्व सरपंच मुन्ना लाल मौर्य पुलिस के साथ भ्रूण को एक कपड़े में रखकर बागली अस्पताल लाए जहां पर डॉक्टर विष्णुलता उइके व डॉक्टर रिजवान ने नवजात के शव का पीएम किया गया। डॉक्टर के अनुसार लगभग 5 माह का लड़की का भ्रूण है। पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है। चुकी आंगनवाड़ीयो में गर्भवती महिलाओं की जानकारी होती है। अवैध रूप से गर्भपात के मामला है या अन्य कारण है जांच के बाद ही स्प्ष्ट हो पाएगा वही डॉ विष्णुलता उइके सी बी एम ओ ने बताया कि 5 माह का बच्ची का भ्रूण है गर्भपात का मामला है किसका है किस अवस्था मे कराया है यह जांच का विषय है।

You cannot print contents of this website.
Exit mobile version