देवास लाइव, Dewas Live News MadhyaPradesh

मुखर्जी नगर,अलकापुरी, विजयनगर हेतु अंडर ब्रिज बनाने को लेकर रतलाम रेलवे डीआरएम से मिले

4

देवास। मेंढकी रोड रेलवे क्रासिंग पर बहुप्रतीक्षित निर्माणाधीन ओवर ब्रिज के साथ ही अंडर ब्रिज बनाने की मांग को लेकर पूर्व पार्षद प्रतिनिधि राहुल पंवार बुधवार को रतलाम मुख्य रेलवे कार्यालय में डी आर एम से भेंट कर समस्या से अवगत कराते हुए आवेदन सौंपा। है। श्री पंवार ने बताया ब्रिज का अंतिम छोर काफी दुरी पर ख़त्म हो रहा है जिससे मुखर्जी नगर, अलकापुरी, अनुकूल नगर, विजय नगर व राजाराम नगर के रहवासियों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। क्षेत्र के रहवासी कई वर्षो से अंडर ब्रिज व तीसरी भुजा के लिए संघर्षशील है। ऐसे में हम सभी की आशा रेलवे से है की क्षेत्र में तीसरी भुजा जोड़ने के साथ ही एक अंडर ब्रिज का निर्माण हो जाये ताकि सभी को आवागमन में सुविधा हो। गत 2 वर्ष पूर्व भी तत्कालीन डी. आर. एम्. महोदय से मिलकर लिखित आवेदन सौंपा गया था। उन्होंने आश्वस्त किया था की अंडर ब्रिज का निर्माण अवश्य किया जाएगा लेकिन इसको लेकर अभी तक कोई योजना ही नही बनाई गई है। श्री पंवार ने शीघ्र ही तीसरी भुजा जोड़ने व अंडर ब्रिज बनाए जाने की मांग की है। रेलवे डीआरएमर महोदय ने अंडर ब्रिज बनाने को लेकर आश्वस्त किया।

You cannot print contents of this website.
Exit mobile version