देवास लाइव, Dewas Live News MadhyaPradesh

मुख्यमंत्री चौहान बैतूल से करेंगे प्रधानमंत्री फसल बीमा राशि का वितरण, 2020 एवं 2021 के 49 लाख दावों का होगा भुगतान

2

देवास 11 फरवरी 2022/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत प्रदेश के कृषकों को फसल क्षति दावा राशि वितरित करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान शनिवार, 12 फरवरी 2022 को दोपहर 12 बजे न्यू बैतूल स्कूल ग्राउंड, कोठी बाजार, बैतूल में सिंगल क्लिक से खाते में राशि का अंतरण करेंगे। खरीफ 2020 और रबी 2020-21 के 49 लाख दावों का भुगतान किया जाएगा। किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल भी उपस्थित रहेंगे। 

मुख्यमंत्री श्री चौहान बैतूल में जिला स्तरीय कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण डीडी एमपी, क्षेत्रीय चैनल, आकाशवाणी के साथ सीएम मध्यप्रदेश, जनसंपर्क और कृषि विभाग के फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर किया जाएगा।

You cannot print contents of this website.
Exit mobile version