देवास लाइव, Dewas Live News MadhyaPradesh

वर्षाकाल के दौरान शहर को कोविड-19 संक्रमण के साथ मौसमी बिमारियो से बचाव के लिये निगम ने किया प्लान तैयार- आयुक्त

1

देवास लाइव। शहर को कोविड-19 के संक्रमण के दौरान तथा प्रारंभिक वर्षाकाल मे होने वाली मौसमी बिमारियो से शहरवासियो के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुये नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान द्वारा बैठक आहूत कर निकाय स्तर पर बचाव संबंधी योजना पर चर्चा की गई।

देवास शहर मे साफ-सफाई एवं संक्रमण रोकथाम के लिये एनजीओ के माध्यम से शहरवासियो मे जागरूकता अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये गये। निकाय स्तर पर आयुक्त द्वारा स्वच्छता का ध्यान रखते हुये शहर मे सफाई सप्ताह मनाये जाने हेतु निगम स्वास्थ्य विभाग प्रमुख को प्लान तैयार किये जाने के निर्देश दिये गये । जिसमे प्रत्येक वार्ड के गार्डन सहित सडक, नालियां, सार्वजनिक शौचालय एवं कमर्शियल एरिया जिसमे सब्जी, फल फुट एवं अन्य सामग्री विक्रय स्थानो पर विशेष रूप से सफाई सप्ताह मे सफाई करवाई जाना सुनिश्चित करने के निर्देश के साथ सफाई कार्य मे लगने वाले सफाई उपकरणो की व्यवस्था भी की जाने के निर्देश दिये गये। साथ ही निगम लोक निर्माण विभाग प्रमुख नागेश वर्मा, निगम प्रभारी सहायक यंत्री सौरभ त्रिपाठी को शहर मे किये जाने वाले कार्यो जैसे नाली निर्माण, फर्सी ढंकने का कार्य के साथ नये स्वीकृत विकास कार्यो के कार्यदेश जारी कर तत्काल कार्य प्रारंभ कर इस कार्य को भी सफाई सप्ताह के रूप मे कार्य करने तथा सभी मेंटेनेंस कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिये गये।

नगर निगम चलाएगा पौधारोपण के लिए विशेष अभियान

आयुक्त द्वारा शहर मे पौधा रोपण के लिये विशेष अभियान पर फोकस देते हुये निगम सहायक यंत्री आसीम शेख को गाईड लाईन तैयार करने के निर्देश दिये गये। निगम लोक निर्माण विभाग प्रमुख को अतिवर्षा से जलजमाव जैसी स्थिती न बने इस हेतु निगम अधिकारियो, कर्मचारियो का दल बनाकर उनकी राउंड द क्लाक ड्युटी लगाने के निर्देश भी बैठक मे दिये गये। आयुक्त द्वारा समीक्षा बैठक मे नागरिको द्वारा सीएम हेल्प लाईन मे निगम संबंधी की गई शिकायतो को त्वरित गति से हल करवाये जाने तथा निगम संबंधी सभी कार्य टाईम लिमीट मे करने के निर्देश दिये गये।

बैठक मे निगम उपायुक्त (वित्त )पुनित शुक्ला, उपायुक्त तनूजा मालवीय, सहायक आयुक्त शिवि उपाध्याय, प्रभारी सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, मुशाहीद हन्फी, तौफीक खान, नोडल अधिकारी आरएस केलकर, सुर्यप्रकाश तिवारी आदि सहित निगम अधिकारी उपस्थित रहे।

You cannot print contents of this website.
Exit mobile version