देवास लाइव। शहर के रहवासियो व व्यापारीयो द्वारा नगर निगम के सहयोग से सफाई अभियान चलाया गया। नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान ने इस संबंध मे बताया कि गोगा नवमी का पावन पर्व होने पर निगम के सफाई मित्रो का अवकाश पर रहने के कारण शहर के रहवासियो व व्यापारीयो के द्वारा सराहनीय पहल करते हुये निगम के सहयोग से शहर के वार्डो मे रहवासियो द्वारा अपने-अपने घरो के सामने तथा व्यापारीयो द्वारा मुख्य बाजार की सडको एवं आस-पास मे व्यापक सफाई अभियान चलाया जाकर सडको तथा घरो के आस-पास एवं अपने प्रतिष्ठानो के आस-पास का कचरा सफाई अभियान चलाकर उठाया गया। रहवासियो एवं व्यापारीयो द्वारा बताया गया कि निगम के सफाई मित्रो द्वारा वर्ष के 365 दिन सुबह व शाम दोनो समय शहर मे सफाई कर हमे सुरक्षा प्रदान करते है। जिससे बिमारियो के संक्रमण से बचाव होता है। इसी प्रकार माताजी टेकरी पर भी श्रद्धालुओ तथा सामाजिक संस्थाओ द्वारा भी सफाई कार्य किया गया। रहवासिया एवं व्यापारीयो द्वारा सफाई मित्रो के लिये त्यौहार होने पर रहवासियो एवं व्यापारीयो द्वारा एक दिन वार्डो मे अपने-अपने घरो तथा अपने प्रतिष्ठानो के आस-पास सफाई अभियान चलाकर सफाई की जाकर सभी सफाई मित्रो को गोगा नवमी के पावन पर्व की शुभकामनाऐ दी। आयुक्त श्री चौहान द्वारा रहवासियो एवं व्यापारीयो द्वारा की गई इस पहल पर उनकी प्रशंसा की तथा सभी सफाई मित्रो को पावन पर्व की बधाई दी गई।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
सौरभ सचान देवास लाइव (dewaslive.com) के संपादक एवं प्रमुख हैं। देवास लाइव मध्यप्रदेश के देवास जिले से प्रकाशित एक प्रमुख डिजिटल हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है, जो स्थानीय खबरों, सामाजिक मुद्दों और जनहित से जुड़ी घटनाओं को निष्पक्ष और सटीक रूप में प्रस्तुत करता है। सौरभ सचान की पत्रकारिता का उद्देश्य स्थानीय आवाज़ों को सामने लाना और देवास की जमीनी सच्चाई को जनता तक पहुँचाना है।