देवास लाइव, Dewas Live News MadhyaPradesh

वीडियो: कलेक्टर श्री शुक्ला ने कोविड-19 टेस्टिंग सेंटर का किया शुभारंभ, रिपोर्ट अब 01 घंटे के अंदर मिलेगी

2
  • जिला चिकित्सालय देवास में भी कोविड-19 के सैंपल का किया जावेगा परीक्षण
  • कोविड-19 की परीक्षण रिपोर्ट अब 01 घंटे के अंदर मिलेगी

Dewas news, देवास में अब 1 घंटे में कोविड-19 की रिपोर्ट मिलेगी, जिला अस्पताल में लगाई गई मशीन

देवास लाइव। 23 जून 2020/ कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला ने जिला चिकित्सालय देवास में कोविड-19 के बचाव, नियंत्रण एवं उपचार हेतु आईआईटी के अंतर्गत ट्रू नाट कोविड-19 टेस्टिंग सेंटर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री विशाल सिंह चौहान, एसडीएम प्रदीप सोनी, सीएमएचओ डॉ. आरके सक्सेना सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला ने कहा कि जिला अस्पताल में कोविड-19 के टेस्टिंग सेंटर के प्रारंभ होने से जिलेवासियों को कोविड-19 की जांच आसानी से मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि यहां पर अधिक से अधिक स्क्रीनिंग कर संदिग्ध मरीजों का सेंपल लिया जाए तथा जिला एवं विकास खंड की मानिटरिंग दल द्वारा मरीजों की स्क्रीनिंग उनके सैंपल इन सेंपल की जांच रिपोर्ट एवं उपचार संबंधित कार्यों की निरंतर सुदृढ़ता के साथ मॉनिटरिंग की जाएं। यह ध्यान रखा जाए कि जिले में कोविड-19 से कोई भी जनहानि ना हो इसके लिए पूरा प्रयास किया जावे कि जिले में कोविड-19 से मृत्यु को रोकने में सफल हो सके इसकी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग की है।
कलेक्टर श्री शुक्ला ने कहा कि जिले में स्वास्थ विभाग का अमला समर्पित भाव से कार्य कर रहा है। यह प्रशंसनीय कार्य है लेकिन भविष्य में भी पूरे हमले को सचेत रहकर संवेदनशीलता के साथ कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि जिले में फीवर सेंटरों का सुदृढ़ीकरण व उन्नयन किया जाए जहां मरीजों की बैठने, शुद्ध पानी अन्य व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित हो तथा चिकित्सकों की उपलब्धता व उपचार व्यवस्था सहज व सुलभ उपलब्ध हो सके। निरंतर इसकी मॉनिटरिंग भी जिले व ब्लाक से की जाए तथा स्वास्थ्य अमला को जिला प्रशासन एवं अन्य शासकीय अशासकीय विभागों का सहयोग मिलता रहेगा।
कलेक्टर श्री शुक्ला ने निर्देशित किया कि जिला चिकित्सालय के अधोसंरचना का उन्नयन किया जाए। इसके लिए आरएमओ, इंजीनियर व अस्पताल प्रबंधक एनएचएम को निर्देशित किया कि वे पूरे प्लानिंग के साथ देवास विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विशाल सिंह चौहान के साथ विचार-विमर्श कर उस को अंतिम रूप देकर प्रस्तुत किया जाए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके सक्सेना ने बताया की देवास जिले में कोविड-19 के बचाव नियंत्रण एवं उपचार के क्षेत्र में निरंतर विशेष रणनीति के साथ कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला के निर्देशन में कार्य किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में आज जिला चिकित्सालय में ट्रू नाट कोविड-19 टेस्टिंग सेंटर ( TRUE NAAT Covid-29 Testing Centre) स्थापित हुआ है जिसमें ट्रू नॉट टेस्टिंग मशीन से कोरोना वायरस सैंपल की जांच प्रारंभ कर दी गई है। सैंपल जांच का रिजल्ट मात्र 01 घंटे के अंदर ही प्राप्त हो सकेगा। वह सैंपल के त्वरित परीक्षण रिपोर्ट मिलने पर समय पर अति शीघ्र उपचार प्रारंभ हो सकेगा, इससे उपचार में भी सकारात्मक परिणाम मिल सकेंगे। True NAAT covid-19 जांच केंद्र के संबंध में सेंटर के नोडल अधिकारी डॉ शिवेंद्र मिश्रा ने कलेक्टर श्री शुक्ला को जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके सक्सेना द्वारा जिले में कोविड-19 के अंतर्गत किए गए कार्य की संक्षिप्त जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के लिए जिले में दो स्थान अमलतास अस्पताल एवं जिला चिकित्सालय देवास में आसानी से जांच हो सकेगी। उन्होंने बताया अमलतास अस्पताल में कुछ दिनों पहले जांच प्रारंभ हुई है। उसी कड़ी में आज देवास के जिला चिकित्सालय में जांच मशीन का शुभारंभ किया गया है। इससे अब कोविड-19 की टेस्टिंग अब आसानी से हो सकेगी।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के जिले में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले कोविड- 19 कर्मवीर योद्धाओं आइसोलेशन वार्ड प्रभारी जिला अस्पताल देवास डॉ. अतुल पवनीकर, फीवर क्लिनिक नोडल ऑफिसर जिला चिकित्सालय डॉ अवनीश श्रीवास्तव, बीएमओ टोंकखुर्द डॉ महेशकुमार धाकड़, जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. कर्तव्य कुमार तिवारी, मेडिकल ऑफिसर हाटपिपलिया डॉ जीवन यादव, जिला कार्यक्रम प्रबंधक कामाक्षी दुबे, सहायक कार्यक्रम प्रबंधक स्वीट यादव, जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन अधिकारी करणसिंह सदावत, डीईओ डीपीएमयू मिलिन्द शर्मा एवं रैपिड रिस्पांस टीम के स्वप्निल अजनार, राजेश दुबे, एएनएम सपना यादव तथा आशा कार्यकर्ता श्रद्धा देशमुख को स्वास्थ आयुक्त के हस्ताक्षर युक्त प्रशंसा पत्र कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला द्वारा प्रदान किए गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा सिविल सर्जन ने इस अवसर पर कहा कि दिए गए निर्देशों का पूर्ण रुप से पालन किया जावेगा।
इस अवसर पर नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्र के प्राचार्य डॉ. शिवेंद्र मिश्रा, कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉ. एसएस मालवीय, प्रभारी अधिकारी एस एस डगांवकर, आरएमओ डॉ. एम एस गौसर व अन्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जिला मीडिया अधिकारी सुरेश सिंह सिसोदिया ने किया तथा अभार सिविल सर्जन डॉ अतुल बिड़वई ने व्यक्त किया।

Dewas news, देवास में अब 1 घंटे में कोविड-19 की रिपोर्ट मिलेगी, जिला अस्पताल में लगाई गई मशीन

You cannot print contents of this website.
Exit mobile version