देवास लाइव, Dewas Live News MadhyaPradesh

वीडियो: गणेशोत्सव समितियों ने कहा निर्णय गलत, धार्मिक भावनाओं के खिलाफ, मांगी उत्सव मनाने की इजाजत

0

देवास लाइव। सार्वजनिक गणेशोत्सव एवं नवरात्रि उत्सव मनाने की अनुमति को लेकर विभिन्न उत्सव समितियों ने बुधवार को कलेक्टाेरेट में नायब तहसीलदार राजश्री ठाकुर काे आवेदन दिया। आवेदन में बताया, प्रशासन के द्वारा निर्णय लिया, सार्वजनिक स्थानों पर गणेशजी की स्थापना नहीं की जाएगी। यह निर्णय धार्मिक भावनाओं के खिलाफ है। हम जानते हैं कि वर्तमान दौर में कोरोना महामारी को देखते हुए ऐसा निर्णय लिया लेकिन हम सनातन धर्म के लोगों द्वारा गणेशोत्सव मनाने की परंपरा सालाें पुरानी है। समितियों ने विश्वास दिलाया, प्रशासन द्वारा दी गई गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करेंगे।
ज्ञापन में संस्था स्वयं सिद्धाय, हैप्पी गणेश उत्सव समिति, स्टार ग्रुप, जय जागृति, संस्थाश्री पार्वतीपुत्र, वक्रतुंड गणेशोत्सव समिति, डायमंड क्लब, संस्था श्रीराम सेना, मोतीबंगला गणेशोत्सव समिति, पशुपतिनाथ गणेशोत्सव समिति, श्रीसिद्धि विनायक गणेशोत्सव समिति, शिवशक्ति, आदर्श, संस्था आये महाकाल, मल्हार काॅलोनी मित्र मंडल, श्रीरामराज परिवार गणेशोत्सव समिति, श्रीराम सेना विजयनगर, संस्था विश्वनाथ, संस्था रामराम, ऊं गणेशोत्सव समिति संस्थाओं के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

You cannot print contents of this website.
Exit mobile version