देवास लाइव, Dewas Live News MadhyaPradesh

वीडियो: 4 सालों में PWD बड़ा बाजार क्षेत्र का मुख्य मार्ग नहीं बना सका, रहवासी आंदोलित

0

गांधीवादी तरीके से PWD विभाग को बड़ा बाजार रोड बनाने के लिए किए जा रहे आंदोलन के तहत सतत आठवें दिन फूल भेंट किए, 15 मार्च से काम शुरू करने की बात कही गई

@Dewas Live News 4 वर्षों में भी PWD नहीं बना पाया, बड़ा बाजार क्षेत्र का मेन रोड

देवास लाइव। विगत 3–4 वर्षो से वार्ड क्र. 37 स्थित बड़ा बाजार मुख्य मार्ग का निर्माण अधूरा पड़ा है, इस संबंध में पूर्व पार्षद संजय कहार के द्वारा वार्ड वासियों को साथ लेकर संबंधित PWD विभाग के अधिकारियों से मिलकर आठवें दिन रोड निर्माण को लेकर अधिकारियों को फूल भेंट किए गए।

PWD विभाग के कार्यपालन यंत्री मनीष मरकाम ने 15 मार्च तक कार्य शुरू करवाने की बात कही । जिस पर विश्वास जताते हुए आंदोलन को 10 दिन स्थगित किया गया । आंदोलन में मुख्य रूप से सतीश तलरेजा, रुपेश कहार, मनोज मालवीय, सूनील सोलंकी, राजेश पडियार, सोनू रायकवार, रघु दरबार आदि रहवासी उपस्थित थे।

@Dewas Live News 4 वर्षों में भी PWD नहीं बना पाया, बड़ा बाजार क्षेत्र का मेन रोड

You cannot print contents of this website.
Exit mobile version