देवास लाइव, Dewas Live News MadhyaPradesh

शनिवार को आधे दिन का देवास बंद, कांग्रेस की व्यापारियों से बंद में सहयोग की अपील

2

दूध दवाई सब्जियों को रहेगी बंद से छूट

देवास लाइव। पेट्रोल डीजल व गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 20 शनिवार फरवरी को आधे दिन का बंद रखने का निर्णय लिया है। उसी को लेकर आज शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने जवाहर चौक से जनता बैंक चौराहा शालिनी रोड सुभाष चौक नावेल्टी चौराहा, तहसील चौराहा होते हुए कलेक्टर कार्यालय तक पैदल निकल कर व्यापारियों से हाथ जोड़ कर अपील की के वे पेट्रोल डीजल एवं गैस की बढ़ती कीमतों से परेशान है । यह हम सब की समस्या है केंद्र की मोदी सरकार लगातार पेट्रोल डीजल गैस के दाम बढ़ाती जा रही है दाम कम करने को लेकर कांग्रेस ने देवास शहर में आधे दिन का बंद करने का का आव्हान किया है आप सब से अनुरोध है कि आप अपना कारोबार आधे दिन तक सुबह से लेकर दोपहर 1:00 बजे तक बंद रखें एवं बढ़ती महंगाई के विरोध में अपना समर्थन व्यक्त करें। कांग्रेस प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने बताया कि शहर जिला कांग्रेस कार्यालय में बंद को लेकर बैठक आयोजित की गई जिसमें निर्णय लिया गया कि बंद से आवश्यक सेवा दूध ,दवाई एवं सब्जियों की दुकानों को बंद से छूट दी गई है वे अपना व्यापार कर सकेंगे।

20 फरवरी को सुबह से फिर कांग्रेस जन मोटरसाइकिल से शहर में निकलेंगे एवं व्यापारियों से बंद को सफल बनाने की अपील करेगे । निर्णय लिया गया कि बंद शांति पूर्वक एवं अनुशासन के साथ हो शहर की शांति एकता भाईचारे की परम्परा बनी रहे इसका ध्यान रखते हुए शहर बंद किया जाएगा । बंद करने की अपील करने निकले प्रमुख कांग्रेस जनों में पण्डित जयप्रकाश शास्त्री शौकत हुसैन दिनेश बैरागी भगवान सिंह चावड़ा नरेंद्र यादव शिवा चौधरी नजर शेख विक्रम पटेल प्रदीप चौधरी संतोष मोदी जाकिर उल्ला शेख महिला नेता श्रीमती शबाना सुहेल रीना ठाकुर अलका शर्मा वर्षा निगम रश्मि शुक्ला वंदना पांडे ब्लॉक अध्यक्ष इम्तियाज शेख भल्लू आनिल गोस्वामी दीपेश कानूनगो रोहित शर्मा दिग्विजय सिंह झाला संजय कहार राधाकिशन सोलंकी ईशान राणा नीलेश वर्मा अकील हुसैन कालू बॉस प्यारे मियां पठान पोपसिंह परिहार केलाश पटेल अजीत भल्ला श्री राम कुमावत हिम्मत सिंह चावड़ा आदित्य दुबे प्रमोद सुमन शकील शेख दिलीप जाधव चिंटू घारू कुद्दुस शेख उमेश गवली दीपेश हरोड़े सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे ।

You cannot print contents of this website.
Exit mobile version