देवास लाइव, Dewas Live News MadhyaPradesh

श्री शीलनाथ धूनी संस्थान को 20 लाख का दान दिया

3

देवास लाइव। शीलनाथ धूनी संस्थान पर 4 फरवरी को मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा की वास्तु पुजन का कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि मदन उपेन्द्र टिपनिस एवं रितुराज महाराज पीताम्बरा पीठ इंदौर के हाथो सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मदन टिपनिस निवासी पुणे ने अपने परिवार की ओर से 20 लाख रूपए का सहयोग देकर 10 लाख रूपए का चेक ट्रस्ट अध्य्क्ष अजित भल्ला, ट्रस्टी भगवान सिंह चावड़ा, राजेन्द्र महंत, महेन्द्र सिंह, प्रबंधक सुरेश गोखले कौ सौंपा। पूजन अर्चन पं. गिरिश चौधरी ने सम्पन्न करवाया। इस अवसर पर ट्रस्ट के विधि सलाहकार जयंत विपट एडवोकेट, पूर्व विधायक एवं भक्त मण्डल अध्यक्ष सुरेंद्र वर्मा, दिव्यांश पडिय़ार, सुरेन्द्रसिंह पंवार एडवोकेट, मंथन पडियार, मुकेश नाथ पुजारी बड़ी माताजी, संजय पंडया एवं आनंद गुप्ता आदि उपस्थित थे।

ट्रस्ट अध्यक्ष अजित भल्ला ने टिपनिस परिवार का आभार माना। मदन टिपनिस से वार्तालाप के दौरान बताया कि इनके दादा जी वसंतराव रघुनाथ टीपनिस के जीजा श्री मल्हार राव साहब के समय में दीवान समर्थ हुआ करते थे। तब मेरे दादाजी एवं पिताजी उपेंद्र वसंतराव टीपनिस जी को सतगुरु महाराज के आशीर्वाद का सानिध्य प्राप्त हुआ था। तभी से मेरे मन में सतगुरु महाराज के प्रति असीम श्रद्धा के भाव रहे। ट्रस्ट द्वारा किये जा रहे कार्यो ओर योजनाओ पर प्रकाश डालकर दानदाता परिवार को सभी जानकारी दी। भविष्य मे जो कार्य किये जाने है इसमे प्रमुख शिव मंदिर, गुरु महाराज के शयन कक्ष का नवीनीकरण, खुला मंच, पुराने महल का जीर्णोद्धार कार्य, बगीचे के निर्माण की कार्ययोजना के साथ आगामी गुरु महाराज की 100वी पुण्यतिथी, चैत्र कृष्ण चतुर्दशी 10 अप्रैल 2021 शनिवार को भागवत कथा, मूर्ति स्थापना सहित भव्य विधि विधान से मनाई जावेगी। आयोजन में देश विदेश के भक्तगण के साथ विशिष्ट अतिथि महंत संत नाथ सम्प्रदाय के अनुयायी पधारेंगे। उक्त ट्रस्ट अध्यक्ष अजित भल्ला ने दी।

You cannot print contents of this website.
Exit mobile version