देवास। राज्य शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर डॉ श्रीकान्त पाण्डेय ने पूर्व में जारी आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए बैंक / वित्तीय संस्थाओं में ग्राहक सेवा की उपलब्धता के लिए आदेश जारी किया है। जारी आदेशानुसार जिले के सभी बैंक / वित्तीय संस्थाएँ ग्राहक सेवा प्रातः 10 : 00 बजे से दोपहर 2 : 00 बजे तक जारी रखते हुए अपने कार्यालयीन कार्य एवं उनके कार्यालय से होने वाले शासकीय बैंकिंग व्यवहार / ग्राहक लेनदेन / आर . टी . जी . एस . / नेट बैंकिंग / चेक क्लीयरिंग हेतु खुले रहेंगे । सभी बैंक अपनी बैंक शाखा एवं बैंकिंग कॉरस्पॉन्डन्स / कियोस्क सेंटर के माध्यम से पर्याप्त रोकड़ व्यवस्था रखते हुए ग्राहक सेवा देना सुनिश्चित करेंगे । सभी बैंक / वित्तीय संस्थाओं को ए . टी . एम . पर्याप्त रोकड़ व्यवस्था के साथ खुले रहेंगे । सभी बैंकिंग शाखाएँ / बैंकिंग कॉरस्पॉन्डेन्ट / कियोस्क सेंटर अपने काउन्टर्स के समीप हेण्डवॉश , काउण्टर्स के सामने एक – एक मीटर दूरी पर ग्राहकों के खड़े होने हेतु चिन्हांकन कराना सुनिश्चित करेंगे । सभी प्रकार के कार्यों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा । यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा ।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
सौरभ सचान देवास लाइव (dewaslive.com) के संपादक एवं प्रमुख हैं। देवास लाइव मध्यप्रदेश के देवास जिले से प्रकाशित एक प्रमुख डिजिटल हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है, जो स्थानीय खबरों, सामाजिक मुद्दों और जनहित से जुड़ी घटनाओं को निष्पक्ष और सटीक रूप में प्रस्तुत करता है। सौरभ सचान की पत्रकारिता का उद्देश्य स्थानीय आवाज़ों को सामने लाना और देवास की जमीनी सच्चाई को जनता तक पहुँचाना है।