देवास लाइव, Dewas Live News MadhyaPradesh

सिवरेज लाईन से अपने घरो का कनेक्शन अवश्य करावे-आयुक्त

1

देवास।  शहर मे नालियो मे फैल रही थी गंदगी से निजात पाने के लिये शासन द्वारा स्वीकृत युआईडी एसएसएमटी योजनान्तर्गत सम्पूर्ण शहर मे सीवरेज लाईन नगर निगम द्वारा डाली गई है। जिसके दो एस.टी.पी. प्लांट बिलावली वार्ड एवं मेंढकी वार्ड मे बनकर तैयार है। जिसमे शहर की सीवरेज लाईन का टोटल सीवरेज एकत्रित होगा। जिससे शहर के प्रत्येक घर का सीवरेज, नाली मे न जाते हुये डालीगई सीवरेज लाईन के माध्यम से प्लांट पर एकत्रित होगा। जिससे नालियो मे फैल रही सीवरेज की गंदगी से निपटान होकर गंदगी से निजात मिलेगी। इसलिये डाली गई सीवरेज लाईन से वार्डो के रहवासियो द्वारा अपने घरो का सीवरेज कनेक्शन करवायें, ताकि डाली गई सीवरेज लाईन जो सीवरेज के लिये प्रारंभ कर दी गई है उसमे सहयोग कर आप सीवरेज की गंदगी से बचाव के साथ-साथ देवास शहर को स्वच्छ व सुन्दर देवास बनाने मे सहयोगी रहेगें।

इसी तारतम्य मे नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान ने ईटावा क्षेत्र का निरीक्षण कर रहवासियो से चर्चा कर सीवरेज कनेक्शन के संबंध मे प्रेरित करने हेतु सम्पूर्ण जानकारी से अवगत कराया तथा सीवरेज कनेक्शन के फायदे भी बताये। जिससे रहवासीगण सीवरेज कनेक्शन करवाये जाने हेतु उत्साहित हुये। आयुक्त ने सभी वार्डवासियो से अपने घरो के सीवरेज का कनेक्शन सीवरेज लाईन से करने के लिये अपील की तथा कहा कि रहवासी अपने घरो का सीवरेज लाईन से कनेक्शन अवश्य करावे एवं स्वच्छता मे भागीदार बने। आयुक्त के निरीक्षण के दौरान योजना से संबंधित सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, प्रभारी सहायक यंत्री शाहीद अली, योजना कंसल्टेंट आदि साथ रहे।

You cannot print contents of this website.
Exit mobile version