श्रेष्ठ कार्य करने वाले कर्मचारियों को भी किया सम्मानित
देवास। शहर में डाली गई सीवरेज लाइन से आम रहवासियों के घरों का सीवरेज का कनेक्शन किए जाने हेतु कार्यशाला आयोजित की गई। कार्य शाला में सीवरेज के कनेक्शन किस प्रकार से किया जाना है नागरिकों को क्या सुविधा दी जाना है उस संबंध में बताया गया। जिसमें नागरिकों के घरों पर जाकर कनेक्शन की रसीद जारी कर सभी वार्डों में निर्धारित किए गए प्लंबर से नागरिकों के स्वयं के व्यय से कनेक्शन करवा कर देंगे। इस हेतु निगम के राजस्व विभाग के वार्ड प्रभारियों स्वास्थ विभाग के सभी इंस्पेक्टर सभी दरोगाओं को संपूर्ण जानकारी दी गई।

