देवास लाइव, Dewas Live News MadhyaPradesh

हाईवे पर दो बसें आपस में भिड़ी, 2 की मौत 18 घायल

4

देवास लाइव। देर रात एबी रोड पर ग्राम चिड़ावा के पास बसें आपस में भिड़ गई जिसके बाद दोनों पलट गई। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और करीब 18 लोग घायल हुए हैं।

एबी राेड पर ग्राम चिड़ावद के पास स्थित स्वास्तिक रेस्टाेरेंट एंड फुड के सामने आगे जा रही बस ने जैसे ही ब्रेक लगाकर टर्न लिया वैसे ही पीछे से आ रही बस ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक बस सड़क के नीचे ताे दूसरी सड़क के किनारे पलट गई। 

बसाें में टक्कर लगते ही यात्रियाें में चीख-पुकार मच गई, जिन्हें ग्रामीणाें और अन्य वाहन चालकाें ने बाहर निकाला। सूचना मिलते ही टाेंककलां से डायल 100 पहुंची और घायलाें काे उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार आगे चल रही बस इंदाैर से झांसी जा रही थी। उसके पीछे तेज रफ्तार से आ रही बस सूरत से कानपूर यूपी जा रही थी। 

हादसे में एक बस के क्लीनर हेमंत योगी निवासी करेरा शिवपुरी और दूसरी बस का ड्राइवर रवि राज कुशवाहा निवासी कानपुर की मौत हो गई। डेढ़ दर्जन से भी अधिक घायलों को देवास के जिला अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया।

You cannot print contents of this website.
Exit mobile version