देवास लाइव, Dewas Live News MadhyaPradesh

21 सितम्‍बर से शुरू होगें कक्षा 9 से 12 तक के स्‍कूल, स्‍कूल में छोटे-छोटे ग्रुप में विद्यार्थी करेंगे पढाई

1

राज्‍य मंत्री स्‍कूल शिक्षा इंदर सिंह परमार ने देवास जिले के बागली में किया वनाधिकार पट्टो का वितरण
देवास जिले में 1 हजार वनाधिकार दावे हुए स्वीकृत, आज 300 वनवासियों को मिला पट्टा

देवास लाइव। राज्‍य मंत्री स्‍कूल शिक्षा (स्‍वतंत्र प्रभार), सामान्‍य प्रशासन श्री इंदर सिंह परमार ने बागली में विकासखण्‍ड मुख्‍यालय पर मण्डी प्रांगण में  वन अधिकार अधिनियम 2006 अन्तर्गत वनाधिकार पट्टों का वितरण किया।  इस अवसर पर बागली विधायक श्री पहाड़ सिंह कन्नौजे, श्री राजीव खंडेलवाल, श्री टिकेंद्र प्रताप सिंह, श्री शैलेन्द्र अग्रवाल, श्रीमती शारदा बोथरा, राजेश यादव, मनीष सेन अन्य जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला, एसडीएम श्री अरविंद चौहान, श्रीमती सु्प्रिया बिसेन, सहित अन्य अधिकारीगण तथा हितग्राही उपस्थित थे।

राज्‍य मंत्री श्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि 21 सितम्‍बर से 9 से 12 तक के स्‍कूल शुरू हो रहे है। स्‍कूल शिक्षक स्‍कूलों में उपस्थित रहेंगे। विद्यार्थी छोटे-छोटे ग्रुप में आके पढाई के विषय के संबंध में जानकारी ले सकेंगे। आने वाले समय में ‘’एक शाला एक परिसर’’ आनलाईन योजना से पढाई कराई जायेगी। प्रदेश के 10 हजार स्‍कूल का चयन किया जायेगा। यह योजना शीघ्र शुरू की जायेगी। शिक्षा नीति से आप शिक्षा में बदलाव आएगा। प्रदेश में जिन ग्रामीण क्षेत्रों में अभी इंटरनेट की सुविधा नहीं है, उन ग्रामीण क्षेत्रों में भी इंटरनेट की सुविधा पहुंचाई जाएगी। स्कूलों को स्मार्ट बनाया जाएगा शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव बड़े बदलाव करने पड़े तो वो भी करेंगे। कोरोना से शैक्षणिक गतिविधियां प्रभावित नहीं हों इसके प्रयास भी किए जा रहे हैं।

राज्‍य मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि लंबे समय से वनवासियों को पट्टो का इंतजार था। आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सबको पट्टा दिया है।  प्रदेश सरकार आज प्रदेश में 23 हजार वनवासियों को पट्टे वितरित कर रही है। वनवासी बरसों से खेती कर रहे थे पर उनके मालिक नहीं थे, अब उन्हें पट्टे मिलने से सारी सुविधा मिलेगी, पट्टा मिलने से उनकी जिंदगी में बदलाव महसूस होगा। वनाधिकार पट्टे मिलने से अब वनवासियों को भूमि पर सिचाई की सुविधा मिलेगी, भूमि को कृषि योग्य बनाने के लिए भूमि सुधार एवं मेढ़ बांधन की सुविधा मिलेगी। खाद बीज, कृषि यंत्र और सिचाई पम्प की सुविधा मिलेगी। वन अधिकारी पट्टा मिलने से अब 50 हजार रुपये तक का अल्प अवधि ऋण हितग्राहियों को मिल सकेगा।

     राज्‍य मंत्री इंदर सिंह परमार ने सभी से अपील की है कि रोजमर्रा की आवश्यकताओं के लिए बाजार खोला गया है। आप जब भी घर से बाहर निकले हैं मास्‍क जरूर लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। उन्‍होने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने सभी नागरीकों से कहा है कि ‘’दो गज की दूरी मास्‍क जरूरी’’ अपने जीवन में इसका सभी को पालन करना चाहिए। उन्‍होंने आत्‍म निर्भर भारत बनाने में सभी को अपना योगदान देने को कहा है। 

बागली विधायक श्री पहाड सिंह कन्‍नौजे ने कहा कि प्रदेश सरकार वनवासियों के साथ है। प्रदेश सरकार गरीबों की सरकार है, वर्षों से रह रहे वनवासीयों के पास पट्टा नहीं था आज प्रदेश सरकार उन्‍हें पट्टा दे रही है। उन्होंने प्रशासन को भी धन्यवाद दिया है कि प्रशासन ने भी इस काम के लिए दिन रात कार्य किया है। सरकार ने गांव-गांव सड़क बनाई है। हर गांव में पक्के मकान बन रहे हैं। उन्‍होंने किसानों से अपील की है खेतों के मेडों पर बास के पेड लगाये, सुरजना फली लगाये। किसान खेतों की मेडो की भूमि का पूरा उपयोग करें।   

You cannot print contents of this website.
Exit mobile version