देवास लाइव। जिला प्रशासन एवं नगर निगम प्रशासन द्वारा इन्दौर भोपाल बायपास पर स्थित शंकरगढ की पहाडी को पर्यटन व सौन्दर्यीकरण की दृष्टि से विकसीत किया जा रहा है। पहाडी को पर्यटन की दृष्टि से बायपास से इन्दौर, भोपाल की ओर प्रस्थान करने वाले यात्रियो को पहाडी के सौर्न्दीकरण को निहारने व पहाडी पर स्वस्थ्य मनोरंजन की दृष्टि से आने वाले राहगीरो एवं नागरिको को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य को लेकर निगम हाल मे एक बैठक आहूत की गई। जिसमे नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान द्वारा शहर की अशासकीय स्कुलो के संचालक एवं शासकीय स्कुलो के र्स्पोटस प्रभारीयो को आमंत्रित कर चर्चा की गई। जिसमे शंकरगढ पहाडी पर किये गये विकास कार्यो की जानकारी दी गई तथा 6 दिसम्बर 2020 को पहाडी पर र्स्पोटस एक्टीविटी किये जाने हेतु कहा गया साथ हीे उपस्थितजनो से अपने-अपने विचार व्यक्त करने हेतु कहा गया, उपस्थितो द्वारा की जाने वाली एक्टीविटी को बताया गया। बैठक मे आयुक्त द्वारा बताया गया कि पहाडी पर र्स्पोट्स से संबंधित लोग हेल्थवॉक एक्टीविटी मे भाग लेकर प्लांटेशन, योगा, कबड्डी, व्हालीवाल, रस्साखेच, मेराथन दौड एवं कलात्मक प्रोग्राम, सिंगिंग, सायकिलिंग आदि एक्टीविटी की जावेगी। बैठक मे उपस्थितो द्वारा सहमती देते हुये र्स्पोटस संबंधी प्रभारियो द्वारा की जाने वाली एक्टीविटी मे र्स्पोटस बच्चो सहित भाग लिया जावेगा। उक्त एक्टीविटी से संबंधित बच्चे एवं आम नागरिको द्वारा भी भाग लिया जा सकता है। किये जाने वाले इवेंट का समय प्रातः 6 बजे से 9 बजे तक रहेगा। इवंेट मे भाग लेने वाले बच्चे, आम नागरिको के लिये नगर निगम कार्यालय से पहाडी पर जाने एवं आने हेतु वाहन सुविधा उपलब्ध कराई जावेगी। एक्टीविटी मे भाग लेने वालो को दिनांक 6 दिसम्बर को नियत समय प्रातः 5. 30 बजे तक निगम प्रांगण मे उपस्थित होना आवश्यक होगा। एक्टीविटी मे भाग लेने आने वाले बच्चो व आम नागरिको को मास्क लगाकर आना आवश्यक है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
सौरभ सचान देवास लाइव (dewaslive.com) के संपादक एवं प्रमुख हैं। देवास लाइव मध्यप्रदेश के देवास जिले से प्रकाशित एक प्रमुख डिजिटल हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है, जो स्थानीय खबरों, सामाजिक मुद्दों और जनहित से जुड़ी घटनाओं को निष्पक्ष और सटीक रूप में प्रस्तुत करता है। सौरभ सचान की पत्रकारिता का उद्देश्य स्थानीय आवाज़ों को सामने लाना और देवास की जमीनी सच्चाई को जनता तक पहुँचाना है।