देवासप्रशासनिक

देवास: अगर 6 महीने से नहीं लिया है राशन तो कट जाएगा नाम

देवास: राशन नहीं लिया तो हटेंगे पोर्टल से

देवास, 30 जुलाई 2024 – देवास जिले के पात्र लाभार्थियों को अगस्‍त माह में राशन लेना अनिवार्य कर दिया गया है। जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती शालू वर्मा ने बताया कि जिन परिवारों ने जनवरी 2024 से जून 2024 तक लगातार राशन नहीं लिया है, उन्‍हें अगस्त में राशन लेना होगा। यदि वे ऐसा नहीं करते हैं, तो उनका नाम अस्‍थाई रूप से पोर्टल से हटा दिया जाएगा। उचित मूल्य दुकानों पर लाभार्थियों की सूची चस्पा की गई है।

लाभार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे बिना देरी के अगस्त माह में अपने नजदीकी उचित मूल्य की दुकान से राशन लें ताकि उनके नाम पोर्टल से न हटें।

san thome school
Sneha
sardana
Back to top button