खेती किसानीदेवास
किसानों को फसल का उचित मुआवजा मिले- चौहान
देवास। क्षेत्र में फंगस की वजह से एक ही दिन में किसानों की सोयाबीन की फसल मुरझा गई। पूर्व दुग्ध महासंघ अध्यक्ष तंवरसिंह चौहान ने हाटपीपल्या विधानसभा के ग्राम अंतरालिया में पहुंचकर सोयाबीन की फसल का जायजा लिया। श्री चौहान ने देवास कलेक्टर से मांग की है कि जल्द से जल्द पटवारी द्वारा किसानों की खराब हुई फसल का सर्वे करवाया जाए तथा उनको उनकी फसल का उचित मुआवजा दिया जाए।