देवास

देवास जिले में अज्ञात बीमारी से 2 लोगों की मौत, स्वास्थ्य विभाग ने जांच शुरू की



देवास, 8 मई 2024: देवास जिले के टोंकखुर्द क्षेत्र के गांव खेड़ा माधवपुर में पिछले 8 दिनों के भीतर अज्ञात बीमारी से 2 लोगों की मौत हो गई है। इस घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने भी इस मामले को सोशल मीडिया पर उठाया है।


टोंकखुर्द क्षेत्र के गांव खेड़ा माधवपुर में अज्ञात बीमारी से 2 लोगों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने एक जांच दल गठित किया है। इसके साथ ही गांव में शिविर लगाकर 120 लोगों की जांच की गई है। अभी तक बीमारी का पता नहीं चल सका है, डेंगू और मलेरिया की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग गांव में सतर्कता बरत रहा है और मरीजों की निगरानी कर रहा है।
अभी तक बीमारी का पता नहीं चल सका है और स्वास्थ्य विभाग इसकी जांच में जुटा हुआ है।


इनका कहना है
किशोरी की बीमारी या मौत के संबंध में अभी जानकारी स्पष्ट नहीं हुई है। गांव में लोगों के बीमार होने की सूचना पर टीम गई और शिविर लगाकर मरीजों का उपचार किया गया। लार्वा, बुखार सर्वे, फागिंग आदि करवाई गई है। संदिग्ध मरीजों के सैंपल लेकर जांच की गई है, लेकिन किसी में डेंगू या मलेरिया की पुष्टि नहीं हुई है।
-डा. शिवेंद्र मिश्रा, सीएमएचओ, देवास

san thome school
Sneha
sardana
Back to top button