देवास लाइव, Dewas Live News MadhyaPradesh

कर्मचारियों की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम देवास विधायक गायत्री राजे पवार एवं जिला कलेक्ट्रोरेट में नायब तहसीलदार पूजा भाटी को दिया ज्ञापन

3

देवास। अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांगे्रस ट्रेड यूनियन द्वारा सफाई कर्मचारियों की 18 सूत्रीय मांगो को लेकर लगातार चरणबद्ध आंदोलन किया जा रहा है। 20 अप्रेल को तृतीय चरण के आंदोलन में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नाम देेवास विधायक गायत्री राजे पवार एवं जिला कलेक्ट्रोरेट में नायब तहसीलदार पूजा भाटी को ज्ञापन सौंपा गया। शहर अध्यक्ष रूपेश कल्याणे ने बताया कि 11 अप्रेल 2022 से सफाई कर्मचारियों की मांगों लेकर लगातार ज्ञापन देकर आंदोलन किया जा रहा है लेकिन प्रदेश सरकार इन कर्मचारियों की मांगों पर ध्यान नहीं देे रही है। कोरोना काल में तो सफाई कर्मचारियों ने अपनी जान हथेली पर रखकर कार्य किया और स्वच्छ भारत अभियान में आज भी दिन-रात पसीना बहाकर सफाई कार्य कर रहे हैं। मुख्यमंत्री के नाम संदेेश देते हुए कहा कि आपके द्वारा सफाई कर्मचारियों के पैर धोकर व श्रीफल भेंट कर जो कार्य किया उसका हृदय से धन्यवाद देते हैं लेकिन केवल पैर धोने से सफाई कर्मचारियो की पीड़ा दूर नहीं होगी। कर्मचारी आज भी 6 से 7 हजार रूपये प्रतिमाह वेतन पर कार्य कर रहा है और महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। समय रहते कर्मचारियों की मांगे नहीं मानी गई तो समूचे मध्यप्रदेश में सफाई कार्य बंद कर दिया जाएगा जिसकी संपूर्ण जवाबदारी म.प्र. शासन की रहेगी।

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कल्याणे, प्रदेश उपाध्यक्ष राजू सांगते, अनिल खरे, जिलाध्यक्ष विकास सांगते विक्की, विजय सांगते, पारस कलोसिया, राजेश गोसर, कमल नरवले, मांगीलाल फतरोड, शैलेन्द्र मकावाना, प्रहलाद सांगते, पारस सिहोते, बसंत कल्याणे, महेश लोट, विरेन्द्र शिंदे, जगदीश घावरी, ओमप्रकाश अस्ताया, राजकुमार कल्याणे, अनिल टांक, जितेन्द्र डागर, विनोद भरोसिया, लोकराज गिल्लोरे, रामू गोसर, संजय मेवाती, प्रवीण खरे, ऋषि शिंदे, कैलाश सोलंकी, कन्हैया भैरवे, बंटी बंजारे, बबलू चौहान, आनंद चांवरे, लक्षमण वेद, उमेश सांगते, संजय गिल्लेरे, विकास सांगते, अनिल डागर, मदन पवार, रितेश सांगते, शिवा खत्री, आमीन, राजेश सांगते, रईस खान, बालकृष्ण फतरोड़ एवं समस्त वार्ड दरोगा, कर्मचारी व संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

You cannot print contents of this website.
Exit mobile version