देवासनगर निगमराजनीति

आप सबके आशीर्वाद से हो रहा है नये देवास का निर्माण-विधायक पवार, शहर में करोड़ो रूपये के विकास कार्यो का भूमि पूजन

देवास। नये देवास का निर्माण आप सब के आशीर्वाद एवं सहभागिता से सम्पन्न हो रहा है जो वादा  मैंने आप लोगों से किया था उसको  निभाते हुए हम विकास की और बढ़ रहे है। उक्त उद्गार विधायक गायत्री राजे पवार ने शहर में विभिन्न विकास कार्यो के भूमि पूजन के अवसर पर व्यक्त करते हुए कहा कि शहर में विकास की मूलभूत संरचना, मानव संसाधन के बेहतर उपयोग, जीवन की मूलभूत सुविधाओं के लिये सुनियोजित प्रयास आवश्यक है। हम नये शहर के निर्माण के लिए नई जरूरतों के लिए रोडमैप बनाकर काम करे रहे है।

विधायक पवार ने न्यू देवास झोन क्रमांक 2 सेन्ट थॉमस स्कुल के समीप सीसी रोड निर्माण, जमना नगर में सीसी रोड़, ब्राम्हण खेड़ा में सीसी रोड़ राधा स्वामी सत्संग न्यास के सामने मुख्य मार्ग पर डामरीकरण, नौसराबाद गांव हरिजन मोहल्ले में पेवर्स ब्लाक  कार्य, त्रिलोक नगर में सीसी रोड़़, अम्बेडकर नगर में सीसी रोड़, विभिन्न कॉलोनियों में पेवर्स ब्लाक, प्रताप नगर में पेवर्स ब्लाक, कंजर मोहल्ले में पेवर्स ब्लाक, बिहारीगंज में सीसी रोड़ निर्माण एवं नाली निर्माण कार्य, उज्जैन रोड़ मंत्री ऑटो पार्टस वाली गली में सीसी रोड़ निर्माण, महात्मागांधी कॉलोनी  में सीसी रोड एवं नाली निर्माण, माताजी टेकरी पर स्थित हनुमान जी की प्रतिमा के आसपास रिटेनिगं वॉल निर्माण,माताजी टेकरी पर प्लाजा एण्ड वॉल निर्माण, टेकरी रपट मार्ग पर नवीन शंख द्वार ,माताजी टेकरी के नीचे स्थित पुराने अन्नक्षेत्र के पास प्रवचन हॉल निर्माण तथा लक्ष्मीबाई मार्ग पर रोड़ चोड़ीकरण एवं पेवर्स ब्लाक सहित करोड़ो रूपये के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। इस अवसर पूर्व महापौर सुभाष शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खण्डेलवाल,भाजपा नेता विजय पंडित, विनय सांगते,संजय दायमा,मनोज रॉय, सुनील योगी,  राजेश यादव, मंडल अध्यक्ष सचिन जोशी, अजय पंडित, राजेन्द्र ठाकुर, गणेश पटेल धर्मेन्द्रसिंह बैस  भरत चौधरी, शकील अपना सहित निगम सहायक यंत्री सौरभ त्रिपाठी, विजय जाधव, जितेन्द्र सिसोदिया आदि सहित सेकड़ो की संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे।

sardana
san thome school
Sneha
Back to top button