देवास लाइव, Dewas Live News MadhyaPradesh

नाहर दरवाजा पुलिस ने पकड़े बाइक चोर, दो बाइक जप्त

5



देवास लाइव। नाहर दरवाजा थाना पुलिस ने दो बाइक चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। दोनों से दो बाइक भी जप्त की है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक 18 अगस्त को शहर से दो बाइक चोरी हुई थी। जमीर पठान निवासी तुकोगंज रोड देवास की मोटर सायकल नं. एम. पी. 41-ZA- 9685 होन्डा साईन रात करीब 1 बजे से 6 बजे के बीच तथा सज्जद वेग निवासी मदीना मस्जिद के पास देवास की मोटर साईकल क्रमांक MH-28-BL 8725 यामाहा कम्पनी की आर 1 रात करीब 12 बजे से 7 बजे के बीच चोरी हो गई थी।
मुखविर की सूचना पर आरोपी सुमेर सिंह पिता फैरन सिंह उर्फ फैरन्या हाड़ा निवासी ग्राम कुम्हारिया बनवीर थाना पिपलरावा देवास को भोपाल बायपास से बिना नंम्बर की मोटर मोटर साईकल सायकिल सहित पकडा। दोनों से चोरी की उक्त बाइक जप्त की गई। पुलिस नाहर दरबाजा द्वारा बरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन मे दोनो घटनाओ मे चोरी गयी मोटर सायकल एवं आरोपी को 10 दिवस के अंदर पकड़ कर माल बरामद करने मे सफलता हासिल की है।

नाहर दरवाजा थाना प्रभारी प्रदीप राय निरीक्षक, राधेश्याम वर्मा उप निरी, जगदीश चौहान प्र.आर. धर्मराज, यशवंत तोमर, नितेश द्विवेदी अनिल मणी, आर. योगेन्द्र चौहान नवदीप, दीपक ओझा धर्मेन्द्र की टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

You cannot print contents of this website.
Exit mobile version