देवास लाइव, Dewas Live News MadhyaPradesh

13 वें राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर युवा मोर्चा ने किया जनप्रतिनिधियों का सम्मान

1



देवास। भारतीय जनता युवा मोर्चा मध्यप्रदेश के आह्वान पर युवा मोर्चा जिला देवास द्वारा पंचायती राज दिवस पर संपूर्ण जिले में पंच ,सरपंच, जनपद सदस्य, पार्षद आदि जनप्रतिनिधियों जनप्रतिनिधियों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया ।


जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी सतीश चौहान ने बताया कि भारत की आत्मा गांव में ही निवास करती है गांव के उत्थान से ही राष्ट्र उत्थान संभव है यही वजह है कि आदरणीय प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी एवं आदरणीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान हमेशा पंचायतों को मजबूत करने का कार्य कर रहे हैं।
इसी उद्देश्य को लेकर जिला भाजपा कार्यालय पर जनप्रतिनिधियों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया उक्त कार्यक्रम में, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खण्डेलवाल, कन्नौद विधायक आशीष शर्मा , प्रदेश मंत्री किसान किसान मोर्चा महेश पाटीदार, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष राम सोनी, पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष जुगनू गोस्वामी द्वारा सरपंच मुकेश जाट बरखेड़ा सोमा, राजेंद्र मोडरिया जनपद उपाध्यक्ष सोनकच्छ एवं नगर निगम देवास में पार्षद अजय तोमर एवं रुपेश वर्मा का स्वागत कर अभिनंदन किया ।
विधायक आशीष शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि पंचायती राज व्यवस्था ग्रामीण भारत की स्थानीय स्वशासन की प्रणाली है एवं पंचायती राज संस्थाओं के माध्यम से ही ग्रामीण क्षेत्रों का स्वशासन चलता है जिसके फलस्वरूप शासन की समस्त योजनाएं का क्रियान्वयन संभव है।
युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष राम सोनी ने कहा कि युवा मोर्चा द्वारा पंचायती राज दिवस मनाने का उद्देश्य पंचायतों और ग्राम सभाओं, संविधान द्वारा अधिक अधिदेशित ग्रामीण क्षेत्रों के लिए स्वशासन की संस्थाओं और उनकी भूमिकाओं ,जिम्मेदारियों ,उपलब्धियों समस्याओं संकल्प आदि के बारे में जन जागरूकता को बढ़ाना है इसलिए 24 अप्रैल 2010 से हम नियमित रूप से राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मना रहे हैं ।

You cannot print contents of this website.
Exit mobile version