देवास लाइव, Dewas Live News MadhyaPradesh

इंदौर से देवास आ रही तेज रफ्तार बस पलटी तीन की मौत, करीब एक दर्जन घायल

0



देवास लाइव। शनिवार की शाम करीब 6:45 बजे इंदौर से देवास की ओर आ रही बस एमपी 41 पी 1562 (चौहान ट्रैवल्स) शिप्रा के पास फ्लाईओवर पर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में देवास की तीन महिलाओं की मौत हो गई और करीब 1 दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। एक गंभीर घायल को इंदौर रेफर किया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस ड्राइवर बस को तेज रफ्तार में चला रहा था उसी दौरान किसी वाहन को बचाने में बस अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकराकर पलट गई।

हादसे में सेजल (23) पिता अरविंद चौधरी निवासी जेतपुरा, रश्मि (40) पति धर्मेंद्र परिहार निवासी गजरा गियर्स और अरूणा (40) पिता भागवत सिंह कुशवाह निवासी नूतन नगर, बीएनपी रोड देवास की मौत हो गई।
वहीं हादसे में संतोष, वरूण, राहुल, नेहा पति कमलनाथ योगी, कुलदीप पिता दिपक तिवारी, शहजादी मुज्जम्मल, शाहिन फारुकी, राहुल चौहान, मनोज सेंगर, सौरभ मेहरा, किशोर सिंह, भारत पिता लक्ष्मीनारायण, मोक्ष पिता प्रितेश जैन, राहुल पिता रामू, उदित मालवीय, हर्ष पिता संतोष, चांदनी जैन, सचिन जैन, विदान जैन घायल हुए हैं। गंभीर अवस्था में कुलदीप को इंदौर रैफर किया गया है।

You cannot print contents of this website.
Exit mobile version