सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी देवास के करीब 300 छात्र-छात्राओं एवं एन.सी.सी. केडेट्स द्वारा शंकरगढ़ पहाड़ी वन क्षेत्र में पौधा रोपण

देवास. सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी, देवास के करीब 300 छात्र-छात्राओं एवं एन.सी.सी. केडेट्स द्वारा शंकरगढ़ पहाड़ी वन क्षेत्र पर पर्यावरण बचाव एवं सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत जिला परियोजना समन्वयक प्रदीप जैन के सहयोग से फलदार एवं औषधीय पौधों का पौधा-रोपण किया गया।
उक्त पौधारोपण कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने प्राकृतिक श्रेष्ठता एवं वातावरण का आत्मीय अनुभव किया।
इस अवसर पर विद्यालय की ओर से श्री रीतेश धवल, श्रीमती रजनी असनानी, श्री निलेश गुप्ता, श्री शुभम जैन, श्री पुष्कल त्रिवेदी एवं विद्यालय के एन.सी.सी. अधिकारी श्री सुनील गुनावदिया उपस्थित रहे।
यह जानकारी देते हुए सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी की प्राचार्या श्रीमती रीटासिंह व निदेषक श्री चरनजीत सिंह अरोरा ने बताया कि संस्था की ओर से इस प्रकार के पर्यावरण बचाने के प्रयास छात्र-छात्राओं का सहयोग लेकर हर वर्ष किये जाते हैं व आगामी वर्षो में भी किये जायेंगे।
Exit mobile version