देवास लाइव, Dewas Live News MadhyaPradesh

सेंट्रल इंडिया एकेडमी, देवास के छात्रों का जिलाधीश ऋषव गुप्ता के साथ परिसंवाद

3

देवास। सेंट्रल इंडिया एकेडमी, देवास के कक्षा 10वीं और 12वीं के चुनिंदा छात्रों के लिए देवास जिलाधीश श्री ऋषव गुप्ता के साथ कलेक्टर कार्यालय में परिसंवाद आयोजित किया गया। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रीटासिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर जिलाधीश महोदय ने छात्रों को अपनी सफलता से जुड़े संघर्षों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को करियर चयन और प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ भी साझा कीं।

इस दौरान छात्रों ने जिलाधीश महोदय से कई रोचक प्रश्न पूछे, जिनका उन्होंने संतोषजनक उत्तर दिया। जिलाधीश ने सफल होने के लिए परिवार और मित्रों के सहयोग की महत्ता बताई और मोबाइल और सोशल नेटवर्किंग के कम उपयोग की सलाह दी।

छात्रों के इस दल का मार्गदर्शन शिक्षिका श्रीमती भावना मालवीय, श्रीमती प्रियांशी पॉलीवाल और श्री शुभम जैन ने किया।

You cannot print contents of this website.
Exit mobile version