देवास लाइव, Dewas Live News MadhyaPradesh

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज देवास से 1.33 लाख किसानों को देंगे ‘भावांतर’ की सौगात, खातों में अंतरित होंगे ₹233 करोड़

5

देवास। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज (13 नवंबर) देवास पुलिस परेड ग्राउंड पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से भावांतर योजना के तहत प्रदेश के 1.33 लाख सोयाबीन विक्रेता किसानों के बैंक खातों में ₹233 करोड़ की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से सीधे अंतरित करेंगे। यह कार्यक्रम मध्य प्रदेश सरकार की ओर से किसानों को उनकी उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। मुख्यमंत्री इस दौरान जिले के लिए ₹183.25 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन भी करेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव का कार्यक्रम सुबह 11:30 बजे देवास पुलिस परेड ग्राउंड पर शुरू होगा। सभा को संबोधित करने के बाद, वे दोपहर 1:35 बजे देवास से इंदौर के लिए रवाना होंगे।

​इस अवसर पर मुख्यमंत्री जिन ₹183.25 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे, उनमें मुख्य रूप से सड़क, बिजली और सार्वजनिक सुविधाओं पर ध्यान केंद्रित किया गया है। सड़क और कनेक्टिविटी के तहत उज्जैन तिराहा से नागूखेड़ी बायपास मार्ग, ग्राम जनोई से देवास-कायथा मार्ग से श्री राम मंदिर मार्ग, और ग्राम खजुरिया जागीर से तुमडावदा मार्ग का निर्माण शामिल है। बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए औद्योगिक क्षेत्र में बिजली प्रणाली को सुदृढ़ बनाने हेतु 33 केवी मोनोपोल की स्थापना की जाएगी। आवास एवं सुविधाओं के क्षेत्र में असंगठित श्रमिकों के लिए एक आधुनिक रैन बसेरा, पुलिस लाइन देवास में 160 आरक्षक आवास गृह और 16 राजपत्रित आवास गृहों का निर्माण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, कामकाजी महिलाओं के लिए 100 बिस्तरीय वर्किंग वूमेन हॉस्टल का निर्माण भी प्रस्तावित है, जिससे महिलाओं को सुरक्षित और सुविधाजनक आवास मिल सकेगा।

मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए देवास यातायात विभाग ने आम लोगों के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए एक विस्तृत ट्रैफिक प्लान जारी किया है। बस पार्किंग के लिए मुख्य रूप से नई पुलिस लाइन पार्किंग का उपयोग किया जाएगा। उज्जैन, इंदौर और मक्सी रोड से आने वाले सभी बसें बायपास होते हुए भोपाल चौराहा, राधागंज रोड से नई पुलिस लाइन पहुंचेंगी। आवश्यकता पड़ने पर अनाज मंडी क्रमांक 1, अनाज मंडी क्रमांक 2 और क्लब ग्राउंड को वैकल्पिक पार्किंग के रूप में उपयोग में लाया जाएगा। दो और चार पहिया वाहनों की पार्किंग पुलिस सामुदायिक भवन के दाहिनी ओर, जहां मीना बाजार लगा था, वहां की गई है, जबकि वीआईपी पार्किंग हेलीपैड के ठीक सामने रहेगी।

​वीवीआईपी मूवमेंट के लिए एक वैकल्पिक मार्ग भी तैयार किया गया है, जिसके तहत पुलिस लाइन से एरिना गेट, गजरा गियर्स, गीता भवन होते हुए स्टेशन चौराहा, इंदौर-भोपाल और उज्जैन की ओर मार्ग खुला रहेगा। यातायात विभाग ने आम जनता से अपील की है कि वे वीवीआईपी कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए सही मार्ग का चयन करें और यातायात व्यवस्था बनाए रखने में पूर्ण सहयोग करें।

You cannot print contents of this website.
Exit mobile version