देवास, 08 दिसंबर 2025
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री ऋतुराज सिंह ने त्रि-स्तरीय पंचायत उपनिर्वाचन (उत्तरार्द्ध) 2025 को भयमुक्त और शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) 2023 की धारा-163 के तहत पूरे जिले में प्रभावी प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है। यह आदेश संबंधित ग्राम पंचायतों, वार्डों और निर्वाचन क्षेत्रों में मतगणना एवं परिणाम घोषणा तक लागू रहेगा।
मुख्य प्रतिबंध क्या हैं?
- सार्वजनिक स्थानों पर आग्नेयास्त्र, खतरनाक हथियार या कोई घातक पदार्थ लेकर चलना पूरी तरह वर्जित।
- कांच की बोतलें, ईंट-पत्थर के टुकड़े और एसिड का संग्रहण या साथ लेकर चलना प्रतिबंधित।
- बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति के जुलूस, रैली, आमसभा, वाहन रैली, हेलीकॉप्टर लैंडिंग नहीं हो सकेगी।
- ध्वनि विस्तारक यंत्र (लाउडस्पीकर) का उपयोग भी पूर्व अनुमति के बिना नहीं होगा।
- रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक घर-घर प्रचार, व्हाट्सएप, फेसबुक, SMS, फोन कॉल और लाउडस्पीकर से चुनाव प्रचार पूरी तरह बंद।
- पटाखे फोड़ना और बिना अनुमति टेंट-पंडाल लगाना भी वर्जित।
- सोशल मीडिया पर धर्म, जाति, समुदाय या व्यक्ति विशेष के खिलाफ भड़काऊ पोस्ट, फोटो, कमेंट या मैसेज डालने पर सख्त कार्रवाई होगी।
- किराएदार रखने और होटल-लॉज-धर्मशाला में ठहरने वाले व्यक्तियों की जानकारी तुरंत थाने में देना अनिवार्य।
छूट किसे मिली?
आदेश में कुछ जरूरी छूट भी दी गई हैं:
- ड्यूटी पर तैनात मजिस्ट्रेट, पुलिसकर्मी और शासकीय कर्मचारी।
- अंतिम संस्कार या शादी-विवाह से जुड़े जुलूस।
- सिख धर्मावलंबियों को धार्मिक परंपरा के तहत किरपान और दूल्हा-दुल्हन को शादी में कटार रखने की अनुमति।
उल्लंघन पर क्या होगी कार्रवाई?
आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धारा-223 के तहत तुरंत प्रकरण दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह ने कहा कि चुनाव के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा शांति भंग करने की आशंका को देखते हुए यह निषेधाज्ञा तत्काल प्रभाव से लागू करना आवश्यक था। इससे मतदाताओं को बिना किसी दबाव या भय के अपने मताधिकार का प्रयोग करने में मदद मिलेगी।
जिले के चारों जनपद पंचायत क्षेत्रों – देवास, सोनकच्छ, टोंकखुर्द और खातेगांव की संबंधित ग्राम पंचायतों में सरपंच व पंच पदों के लिए हो रहे उपचुनाव में आदर्श आचार संहिता पहले से ही प्रभावी है। प्रशासन ने सभी एसडीएम, नगर पुलिस अधीक्षक और एसडीओपी को आदेश का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं।