देवास लाइव। देवास के नए कलेक्टर ऋषव गुप्ता आईएएस में पूरे भारत में 37 वीं रैंक लाए थे। वह 2014 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वर्तमान में इंदौर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के सीईओ हैं। इसके पहले मंदसौर के जिला पंचायत सीईओ रह चुके हैं। उनकी पत्नी भाव्या मित्तल भी आईएएस अधिकारी हैं और नीमच में जिला पंचायत सीईओ रह चुकी है।
वर्तमान कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला को आयुक्त-गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल भोपाल व आयुक्त विमानन एवं संचालक विमानन अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।