इंदौर में कांग्रेस नेता प्रवेश अग्रवाल की आग हादसे में मौत: दम घुटने से गई जान

इंदौर/देवास, 23 अक्टूबर 2025: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में गुरुवार तड़के एक दर्दनाक हादसे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नर्मदे युवा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवेश अग्रवाल की मौत हो गई। यह हादसा उनके पेंटहाउस में लगी भीषण आग के कारण हुआ, जहां दम घुटने से उनकी जान चली गई। घटना में उनकी पत्नी और दो बेटियां भी घायल हुई हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है।

घटना इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में देवास नाके पर स्थित ‘सौम्या महिंद्रा’ कार शोरूम के ऊपरी हिस्से में बने पेंटहाउस में हुई। सुबह करीब 5 बजे आग लगने की सूचना मिली, जब परिवार के सदस्य सो रहे थे। प्रारंभिक जांच में आग का कारण पेंटहाउस के मंदिर में जल रहे अखंड दीपक या किचन में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग तेजी से फैल गई और पूरे घर में धुआं भर गया, जिससे पूरा पेंटहाउस प्रभावित हो गया। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी है, और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
प्रवेश अग्रवाल (उम्र करीब 45 वर्ष) को दम घुटने से मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उन्होंने पहले अपनी पत्नी श्वेता और छोटी बेटी मायरा (10-12 वर्ष) को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन बड़ी बेटी सौम्या (15 वर्ष) को बचाने के दौरान खुद धुएं की चपेट में आ गए। सौम्या बुरी तरह झुलस गईं और बॉम्बे हॉस्पिटल में उनकी हालत नाजुक है। गार्ड्स ने परिवार की मदद की और पुलिस की टीम ने प्रवेश तथा सौम्या को बाहर निकाला, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।
प्रवेश अग्रवाल इंदौर के प्रमुख उद्योगपति थे, जो महिंद्रा कार शोरूम के मालिक थे। उनके कारोबार महाराष्ट्र, गुजरात तक फैले हुए थे। राजनीतिक रूप से वे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी थे और कांग्रेस की कोर टीम में शामिल रहे। मूल रूप से ग्वालियर के निवासी प्रवेश देवास की राजनीति से जुड़े थे, जहां उन्होंने विधानसभा चुनाव के लिए टिकट मांगा था। हाल ही में अपने जन्मदिन पर तलवार से केक काटने का वीडियो वायरल होने पर उनके खिलाफ पुलिस केस भी दर्ज हुआ था। वे सामाजिक कार्यों और विनम्र स्वभाव के लिए जाने जाते थे।
हादसे की सूचना फैलते ही शोरूम के बाहर सैकड़ों लोग जमा हो गए। कांग्रेस नेता अमित चौरसिया ने बताया, “जब घर में आग लगी तो प्रवेश अग्रवाल ने अपनी छोटी बेटी और पत्नी को बाहर निकाला। गार्ड्स इन्हें ले गए। इसके बाद वह बड़ी बेटी को बाहर निकालने गए, तब वे खुद धुएं की चपेट में आ गए, जिससे दम घुटने से उनकी मौत हो गई।” राजनीतिक हस्तियां और व्यापारिक संगठनों ने शोक व्यक्त किया है। पुलिस टीआई तारेश सोनी ने कहा कि फायर रिस्पॉन्स व्हीकल को तुरंत मौके पर भेजा गया और जांच जारी है।