देवास लाइव, Dewas Live News MadhyaPradesh

देवास के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेगे – मुख्‍यमंत्री डॉ मोहन यादव

1

देवास, 06 अगस्त 2024: मुख्‍यमंत्री डॉ मोहन यादव ने देवास में 172 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। इस समारोह में अमृत योजना अंतर्गत 151.90 करोड़ रुपये के आठ विकास कार्यों का भूमिपूजन और 20 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित नवीन 100 बिस्तर के मेटरनिटी अस्पताल का लोकार्पण किया गया। इस अस्पताल में जिले की महिलाओं को आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं प्राप्त होंगी।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, “देवास में दो देवियों का वास है। हम देवास के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इस मेटरनिटी अस्पताल के बनने से देवास की महिलाओं को अब इंदौर-उज्जैन जाने की आवश्यकता नहीं होगी। राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए निरंतर कार्य कर रही है। अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त इस मेटरनिटी अस्पताल में महिलाओं को बेहतरीन सुविधा और सेवाएं प्राप्त होंगी।”

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि आने वाले समय में ग्वालियर में उद्योग सम्मिट का आयोजन किया जाएगा और सभी संभागों में इस तरह के आयोजन होंगे। उन्होंने उद्योगपतियों से राज्य में उद्योग स्थापित करने का आह्वान करते हुए कहा कि इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

मुख्यमंत्री ने संत रवि शंकर जी महाराज की सेवा और सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए कहा, “रावतपुरा सरकार तपस्वी संत हैं और उनकी समाज सेवा अनुकरणीय है।”

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रक्षाबंधन के अवसर पर राज्य सरकार की ओर से 10 अगस्त को प्रदेश की बहनों के खातों में प्रतिमाह मिलने वाले 1250 रुपये के अतिरिक्त 250 रुपये उपहार स्वरूप प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने प्रदेशवासियों से तिरंगा अभियान में सहभागी बनने का आह्वान भी किया।

विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार ने इस अवसर को देवास के लिए महत्वपूर्ण बताया और कहा कि इस मेटरनिटी अस्पताल के बनने से अब देवास की बहन-बेटियों को इंदौर नहीं जाना पड़ेगा।

इस कार्यक्रम में खातेगांव विधायक श्री आशीष शर्मा, हाटपीपल्या विधायक श्री मनोज चौधरी, सोनकच्छ विधायक श्री राजेश सोनकर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लीला अटारिया, महापौर श्रीमती गीता अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

महात्मा गांधी जिला चिकित्सालय देवास का उन्नयन किया गया है, जिसके तहत 100 बिस्तर वाले मेटरनिटी अस्पताल का निर्माण किया गया है। इस अस्पताल में सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, जैसे कि 09 ओपीडी, 17 वार्ड, दो मॉड्यूलर ओ.टी, अल्ट्रासाउंड मशीन, दो लिफ्ट, फायर सेफ्टी सिस्टम, और 68 कैमरों से निगरानी की व्यवस्था।

इस अस्पताल के भूतल पर रजिस्ट्रेशन रूम, ड्रग डिस्ट्रीब्यूशन, ओ.टी, ओपीडी, एएनसी रूम, सोनोग्राफी, रिकार्ड रूम, लेबर वार्ड, पोस्ट लेबर वार्ड, पोस्ट सिजेरियन वार्ड, स्टेराईल स्टोर, ऑटोक्लेव, एन.बी.सी.सी., ओबीएस/एचडीयू वार्ड, नर्स स्टेशन, ट्राईऐज रूम, एमसीएच, एक्जामीनेशन, स्टोर, कंप्यूटर रूम, आक्सीजन रूम, नर्स ड्यूटी, डॉक्टर ड्यूटी, लिफ्ट, रेंप और प्रसाधन की समुचित व्यवस्था की गई है।

पहली मंजिल पर पोस्ट नेटल वार्ड, बाल चिकित्सा वार्ड, नर्स स्टेशन, एनएचडीयू वार्ड, पीआईसीयू वार्ड, स्टोर, पेथॉलाजी, ओ.टी-2, और अन्य सुविधाएं हैं। दूसरी मंजिल पर भी इसी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा, “हम देवास को आधुनिक और उन्नत सुविधाओं से लैस करेंगे और आने वाले समय में और भी विकास कार्य करेंगे।”

You cannot print contents of this website.
Exit mobile version