देवास लाइव, Dewas Live News MadhyaPradesh

देवास: पारिवारिक विवाद में पति ने तवे से हमला कर पत्नी की हत्या की, आरोपी फरार

12

देवास। मध्यप्रदेश के देवास जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। टोंकखुर्द थाना क्षेत्र के सालमखेड़ी गांव में बुधवार देर रात पारिवारिक विवाद के चलते एक पति ने अपनी पत्नी की तवे से हमला कर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

पुलिस के अनुसार मृतका की पहचान 30 वर्षीय संजना मालवीय के रूप में हुई है, जबकि आरोपी उसका पति स्वरूप सोलंकी (35 वर्ष) पुत्र गंगाराम सोलंकी है। बताया जा रहा है कि किसी घरेलू बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था, जो देखते ही देखते हिंसक हो गया। आरोप है कि स्वरूप ने गुस्से में आकर रसोई में रखे तवे से संजना के सिर और चेहरे पर कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवास जयवीर सिंह भदौरिया ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपी की तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है।

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। घटना के पीछे की असल वजह आरोपी के पकड़े जाने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल गांव में इस घटना के बाद से शोक और आक्रोश का माहौल है।

You cannot print contents of this website.
Exit mobile version