देवास. देवास जिले में आबकारी विभाग द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव-2023 को देखते हुए कार्यवाही कर रही है। इसी के तहत आबकारी विभाग द्वारा सोनकच्छ के संवेदनशील डेरे और पुष्पगिरी पहाडी के पास कार्यवाही की गई। कार्यवाही में कुल 08 प्रकरण दर्ज किए गये। कार्यवाही में 95 लीटर हाथ भट्टी मदिरा तथा 4400 किलो ग्राम महुआ लाहन बरामद किया गया। लाहन को विधिवत नष्ट किया गया। लाहन एवं मदिरा का मूल्य लगभग 04 लाख 59 हजार रूपये है।
सहायक आयुक्त आबकारी श्री राज नारायण सोनी ने बताया कि आबकारी विभाग ने पुलिस बल के साथ संयुक्त कार्यवाही की। कार्यवाही के दौरान डेरे पर भौगोलिक परिस्थिति का लाभ उठाते हुए पहाड़ी के ऊपर से कार्यवाही को प्रभावित करने हेतु पथराव किया गया। किन्तु आबकारी विभाग और पुलिस के तालमेल ने इन परिस्थितियों के बावजूद भी कार्यवाही को अंजाम दिया गया। पूर्व में भी आबकारी विभाग की कार्यवाही के दौरान पथराव और विवाद की स्थिति बनी रही है।
कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक निधि शर्मा, राजकुमारी मंडलोई, कैलाश जामोद, डी.पी.सिंह, दिनेश भार्गव, उमेश स्वर्णकार, विजय कुचेरिया, आबकारी मुख्य आरक्षक राजाराम रैकवार, आबकारी आरक्षक जायसवाल, राजेश जोशी, विकास गौतम, नितिन सोनी, दीपक टटवाडे, आशीष, निकिता परमार, वैशाली सोलंकी, निहाल खत्री एवं सैनिक बल केदार चौधरी, एस के चौधरी, किशोर और सोनकच्छ थाने का स्टाफ शामिल था। देवास जिले में आबकारी विभाग द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।