देवास लाइव, Dewas Live News MadhyaPradesh

देवास पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 5 दिन में किया गिरफ्तार, धामनोद से दबोचा

6

देवास (उदयनगर): देवास पुलिस ने उदयनगर थाना क्षेत्र में हुई एक जघन्य वारदात में त्वरित कार्रवाई करते हुए नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के आरोपी को घटना के महज़ 5 दिन के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को धार जिले के धामनोद क्षेत्र से पकड़ा गया, जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।

क्या है पूरा मामला?

​घटना दिनांक 09.11.2025 की है। उदयनगर थाने में फरियादी बालिका ने अपने परिजनों के साथ पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसे गोबर की टोपली उठाने में मदद करने के बहाने अपने खेत पर बनी टापरी (झोपड़ी) में बुलाया। इसके बाद आरोपी ने वहाँ उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। फरियादिया की रिपोर्ट के आधार पर थाना उदयनगर में तुरंत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई थी।

एसपी के निर्देश पर बनी थी विशेष टीम

​इस संवेदनशील और गंभीर अपराध का संज्ञान लेते हुए, देवास पुलिस अधीक्षक (SP) श्री पुनीत गेहलोद ने तुरंत आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सख्त निर्देश दिए।

​एसपी के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री एच.एन. बाथम के मार्गदर्शन और अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बागली सुश्री श्रृष्टि भार्गव के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित की गई। इस टीम का नेतृत्व थाना प्रभारी उदयनगर निरीक्षक श्रीमती दर्शना मुजाल्दे ने किया।

मुखबिर की सूचना पर धामनोद से हुई गिरफ्तारी

​गठित विशेष टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी की तलाश तेज कर दी। विश्वसनीय मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने धरपकड़ की कार्रवाई की।

​दिनांक 11.11.2025 को आरोपी को धार जिले के धामनोद क्षेत्र से सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद, आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

सराहनीय कार्य में शामिल अधिकारी और जवान:

​इस गिरफ्तारी में थाना प्रभारी उदयनगर निरीक्षक श्रीमती दर्शना मुजाल्दे, उप-निरीक्षक राकेश कुमार सिंह, प्रधान आरक्षक महेन्द्र गोतम, मनीष मीना, आरक्षक दीपक पटेल, अरुण गोर, प्रताप, मुकेश, शंकर एवं भूपेन्द्र पुरिया का विशेष योगदान रहा। देवास पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की जा रही है।

You cannot print contents of this website.
Exit mobile version