देवास पुलिस ने किया तीन चोर गिरोहों का पर्दाफाश: 6 आरोपी गिरफ्तार, 23.5 लाख का मश्रुका बरामद

देवास, 28 अक्टूबर 2025 – मध्य प्रदेश के देवास जिले में पुलिस ने ‘ऑपरेशन त्रिनेत्रम’ के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। दिनदहाड़े रेकी कर सूने मकानों में चोरी करने वाले दो अंतरराज्यीय गिरोह और एक वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने चोरी की मारुति वैन, सोने-चांदी के आभूषण, 9 लाख रुपये की एफडीआर और नकदी सहित कुल 23.5 लाख रुपये का मश्रुका बरामद किया है। ये गिरोह सिहोर, भोपाल, उज्जैन, इंदौर, रायसेन और शाजापुर सहित प्रदेश के कई जिलों में सक्रिय थे।
पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर शुरू हुई कार्रवाई
प्रदेश में बढ़ती चोरियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस महानिदेशक श्री कैलाश मकवाना ने वृहद स्तर पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उज्जैन जोन श्री उमेश जोगा, पुलिस उपमहानिरीक्षक उज्जैन रेंज श्री नवनीत भसीन और पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोत के नेतृत्व में लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
इसी कड़ी में देवास पुलिस ने तीन अलग-अलग चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए आरोपियों को धर दबोचा। सभी मामलों में सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्य, भौतिक साक्ष्य और मुखबिर तंत्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पहली घटना: मारुति वैन चोरी
- स्थान: लक्ष्मण नगर, देवास
- तारीख: 01 सितंबर 2025
- अपराध क्रमांक: 647/2025, धारा 303(2) बीएनएस
- शिकायत: फरियादी ने बताया कि उसकी मारुति वैन चोरी हो गई।
- गिरफ्तार आरोपी: रफीक पिता हुसैन शाह (51 वर्ष), निवासी लंगापुरा, थाना आष्टा, जिला सिहोर
- बरामद मश्रुका: चोरी की मारुति वैन (अनुमानित कीमत 4 लाख रुपये)
- आपराधिक इतिहास: रफीक पर 19 अपराध दर्ज हैं, जिनमें चोरी, घरफोड़ी, हत्या का प्रयास और दहेज प्रताड़ना शामिल हैं।
दूसरी घटना: नावेल्टी चौराहा में 10 लाख की चोरी
- स्थान: नावेल्टी चौराहा के पास, देवास
- तारीख: 23 अक्टूबर 2025
- अपराध क्रमांक: 767/2025, धारा 305(ए), 331(4) बीएनएस
- शिकायत: फरियादी परिवार सहित बाहर गया था, सूने मकान में सेंध लगाकर 10 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण चोरी।
- गिरफ्तार आरोपी:
- अमजद पिता अहमद हुसैन (35 वर्ष), निवासी आगर नाका, उज्जैन
- कमल पिता नरेंद्र सोनी (45 वर्ष), निवासी बड़ा तेलीवाड़ा, उज्जैन (सुनार, मश्रुका खरीदने वाला)
- बरामद मश्रुका (कुल 19 लाख रुपये):
- चांदी की थाली (2), लोटा (2), कटोरी (5), ग्लास (6)
- पूजा की थाली (ताम्र), इत्रदानी, गुलाबजल दानी, कंदौरा
- सोने के कड़े (2), हार (1), अंगूठी (3), नथ (1), मोती (18)
- बैंक ऑफ इंडिया की 9 लाख रुपये की एफडीआर
- आपराधिक इतिहास: अमजद पर 22 अपराध दर्ज, अधिकांश चोरी और घरफोड़ी से संबंधित।
तीसरी घटना: शिवाजीनगर में 50 हजार की चोरी
- स्थान: शिवाजीनगर, मोती बंगला के पास, देवास
- तारीख: 2024 (सटीक तारीख प्रेस नोट में 1016/2024)
- अपराध क्रमांक: 1016/2024, धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस
- शिकायत: सूने मकान से 50 हजार रुपये नकद चोरी।
- गिरफ्तार आरोपी:
- जबरसिंह पिता हरसिंह, ग्राम भटकुण्ड, थाना सोनकच्छ
- कालू पिता पारसिंह मीणा, ग्राम भटकुण्ड
- बबलू पिता शेतान सिंह वसुनिया, ग्राम भटकुण्ड
- बरामद मश्रुका: चोरी के 50 हजार रुपये नकद
ऑपरेशन त्रिनेत्रम की भूमिका
देवास पुलिस द्वारा जनसहयोग से लगाए गए सीसीटीवी कैमरों ने सभी तीनों घटनाओं में आरोपियों को कैद कर लिया। तकनीकी विश्लेषण और फुटेज के आधार पर त्वरित कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोत ने बताया कि यह अभियान चोरियों की बढ़ती घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चलाया जा रहा है।
सराहनीय भूमिका निभाने वाले पुलिसकर्मी
- थाना प्रभारी कोतवाली: निरीक्षक श्री श्यामचंद्र शर्मा
- उप निरीक्षक: जितेंद्र यादव, सचिन सोनगरा
- प्रधान आरक्षक: हेमंत डाबी, मनोज पटेल, सुनील देथलिया, नवीन देथलिया, रवि गरोडा, जितेंद्र पटेल, गोपाल दोहरे, अर्पित श्रीवास्तव, अनिल मणी, राकेश वर्मा, वैभव, सुजीत, नवीन, मनीष देथलिया, शिव वसुनिया, राजेश गुप्ता, मनीष, गोपाल ठाकुर, सुरज सिकरवार
- साइबर सेल: प्रआर सचिन चौहान, शिवप्रताप सिंह सेंगर
पुलिस का संदेश
पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोत ने नागरिकों से अपील की है कि घर से बाहर जाते समय दरवाजे-खिड़कियां सुरक्षित करें, सीसीटीवी लगवाएं और संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
“ऑपरेशन त्रिनेत्रम के जरिए हम अपराधियों पर कड़ी नजर रख रहे हैं। जनता का सहयोग ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है।” – एसपी देवास