
देवास, 20 अक्टूबर 2025: दीपावली से ठीक पहले कोतवाली पुलिस ने शहर में चोरी की एक बड़ी वारदात को सुलझाते हुए तीन शातिर चोरों को राजस्थान के पाली जिले से गिरफ्तार किया है। 5 अक्टूबर 2025 को चन्द्रशेखर मार्ग निवासी आयुष भुतड़ा की सर्वोत्तम नमकीन दुकान से अज्ञात चोरों ने डेढ़ लाख रुपये नकद चुरा लिए थे। इस घटना के बाद पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने विशेष टीम गठित कर ऑपरेशन त्रिनेत्रम के तहत जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी विश्लेषण और सतत निगरानी के आधार पर पुलिस ने राजस्थान के पाली जिले में दबिश देकर तीन आरोपियों—माणकचंद कुमावत (35), रतनलाल चौधरी (40) और सत्यनारायण कुमावत (38) को गिरफ्तार किया।

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि चोरी से पहले एक चोर ने ग्राहक बनकर दुकान की रेकी की और गल्ले में रखे नोटों को देखा था। इसके बाद रात में चोरों ने दुकान में सेंध लगाकर चोरी को अंजाम दिया। यह पूरा घटनाक्रम दुकान के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। पुलिस ने आरोपियों से 1 लाख 10 हजार रुपये नकद, चोरी में प्रयुक्त i-20 कार, सब्बल और मोबाइल फोन बरामद किए हैं। थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक दीपक मालवीय, सचिन सोनगरा, प्रधान आरक्षक मनोज पटेल, सुनील देथलिया, नवीन देथलिया, रवि गरोड़ा, आरक्षक नवीन, सुजीत और सायबर सेल की टीम के सचिन चौहान व शिवप्रताप सिंह सेंगर की भूमिका सराहनीय रही। मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई जारी है।