
देवास, 6 अगस्त 2025: जिला पुलिस कंट्रोल रूम, देवास में पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) उज्जैन रेंज नवनीत भसीन की अध्यक्षता में अपराध समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में आगामी त्योहारों की तैयारियों और पुलिसिंग को प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। डीआईजी ने आधुनिक तकनीक का अधिकतम उपयोग और न्याय प्रणाली में समयबद्धता व पारदर्शिता सुनिश्चित करने पर जोर दिया।



बैठक में जुलाई माह की अपराध समीक्षा हुई, जिसमें पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सौम्या जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) हरनारायण बाथम, सभी अनुविभागीय पुलिस अधिकारी, थाना व चौकी प्रभारी और पुलिस अधीक्षक कार्यालय की शाखाओं के प्रभारी मौजूद रहे।
मुख्य बिंदु और निर्देश
पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने 25 पैरामीटरों पर आधारित समीक्षा की और निम्नलिखित निर्देश दिए:
- तेज कार्रवाई: छोटी से छोटी सूचना पर तुरंत कार्रवाई और शिकायतों का जल्द समाधान।
- जनसंपर्क और विश्वास: थाना प्रभारियों को शाम के समय पैदल गश्त और पुलिस चौपाल के माध्यम से जनता से संवाद कर विश्वास बढ़ाने के निर्देश।
- अवैध गतिविधियों पर नकेल: अवैध शराब, जुआ, सट्टा और मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई।
- महिला अपराधों पर ध्यान: महिला संबंधी अपराधों का समयबद्ध निराकरण।
- ऑपरेशन त्रिनेत्रम: सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए जनता को प्रेरित करना और ऑपरेशन प्रहार, बेल टु जेल जैसे अभियानों को प्रभावी बनाना।
- साइबर अपराध: ऑनलाइन धोखाधड़ी की शिकायतों को तुरंत साइबर सेल को भेजना।
- जमानत निरस्तीकरण: गंभीर अपराधियों की जमानत रद्द करवाकर जेल भेजना।
थानों की रैंकिंग और पुरस्कार
जुलाई माह के प्रदर्शन के आधार पर थाना बागली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। थाना प्रभारी प्रदीप राय और अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बागली सृष्टि भार्गव को पुरस्कृत किया गया। साइबर सेल के प्रधान आरक्षक शिवप्रताप सिंह सेंगर और ओ.एम. शाखा के प्रधान आरक्षक राहुल जायसवाल को “सर्वश्रेष्ठ पुलिसकर्मी” पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
साइबर अपराधों में उपलब्धि
प्रधान आरक्षक शिवप्रताप सिंह सेंगर ने साइबर फ्रॉड की 1688 शिकायतों में ₹1,01,91,350/- की राशि पीड़ितों को वापस करवाने में योगदान दिया। प्रधान आरक्षक राहुल जायसवाल ने “ऑपरेशन पवित्र” के तहत 234 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर 10 जमानत निरस्तीकरण में उल्लेखनीय कार्य किया।
आगे की योजना
पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों से गुणवत्तापूर्ण कार्य जारी रखने और अपराधों का समयबद्ध निराकरण करने का आह्वान किया। रैंकिंग प्रणाली को आगामी माह में भी जारी रखने का निर्णय लिया गया।
यह बैठक अपराध नियंत्रण और आगामी त्योहारों की तैयारियों को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम रही।


