
देवास लाइव। जिले में नशे के खिलाफ चल रहे “ऑपरेशन प्रहार” के तहत देवास पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थों के एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में कुल 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से 16 किलो गांजा समेत करीब 2.56 लाख रुपये का सामान जब्त किया गया है।
पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोत के निर्देशन में यह मिशन पिछले एक महीने से चल रहा था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयवीर सिंह भदौरिया और नगर पुलिस अधीक्षक दीशेष अग्रवाल के मार्गदर्शन में 6 थाना क्षेत्रों की 25 टीमों ने 100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों के साथ 24 घंटे के भीतर अलग-अलग जगहों पर दबिश दी।
गिरफ्तार आरोपियों में देवास, इटावा और भौंरासा के युवक शामिल हैं। इनमें से कई के खिलाफ पहले से ही आपराधिक रिकॉर्ड मौजूद हैं। जैसे कि सोहेल उर्फ बवाल, कलीम, अर्जुन, समीर उर्फ मोटा, जलाल, सलीम और अजय – इन सब पर पहले भी चोरी, मारपीट, शस्त्र अधिनियम और NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज हैं।
इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 16 किलो गांजा जिसकी कीमत करीब 1.56 लाख रुपये बताई गई है, और एक तीन पहिया वाहन जिसकी कीमत लगभग 1 लाख रुपये है – जब्त किया।
इस पूरे ऑपरेशन में शहर के कई थानों के थाना प्रभारी और पुलिसकर्मी, साथ ही साइबर सेल की टीम ने भी सराहनीय योगदान दिया। करीब एक महीने की मेहनत और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर यह कार्रवाई की गई।
देवास पुलिस ने साफ कर दिया है कि नशे का कारोबार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और आगे भी इसी तरह सख्ती जारी रहेगी।
ऑपरेशन प्रहार के तहत गिरफ्तार सभी 20 आरोपियों के नाम:
- कलीम पिता अब्दुल रज्जाक, निवासी जय प्रकाश मार्ग, देवास
- शाहिद खान पिता शफदर खान, उम्र 38 वर्ष, निवासी GDC कॉलेज के पास, इटावा
- शोयब पिता शहजाद पठान, उम्र 24 वर्ष, निवासी पुष्पकुंज कॉलोनी, इटावा
- जोयेब उर्फ जोजो पिता जाहिद शेख, उम्र 22 वर्ष, निवासी GDC कॉलेज के पास, इटावा
- समीर उर्फ मोटा पिता सलामुद्दीन शाह, उम्र 22 वर्ष, निवासी एकता नगर, देवास
- आयाज उर्फ आयान पिता इकबाल खान, उम्र 20 वर्ष, निवासी पुष्पकुंज कॉलोनी, देवास
- समीर पिता कल्लु खां, उम्र 23 वर्ष, निवासी सेंट उमर स्कूल के पास, पुष्पकुंज कॉलोनी
- कृष्णपाल उर्फ कृष्णा पिता देवेन्द्र खिंची, उम्र 21 वर्ष, निवासी विश्राम बाग, देवास
- जगदीश पिता पुरा जी यादव, उम्र 52 वर्ष, निवासी नागुखेड़ी कांकड़, देवास
- अलताफ पिता रफीक खां, उम्र 20 वर्ष, निवासी गजरा गियर्स, देवास
- सोहेल उर्फ बवाल पिता जाकिर कुरैशी, उम्र 20 वर्ष, निवासी आर.के. होटल, पुष्पकुंज कॉलोनी, देवास
- अर्जुन पिता उत्तम सिंह राजपूत, उम्र 52 वर्ष, निवासी ठाकुर मोहल्ला, भौंरासा
- अजय उर्फ अज्जू पिता दयाराम लोधी, उम्र 27 वर्ष, निवासी लोधी मोहल्ला, भौंरासा
- सलीम पिता हुसैन मंसूरी, उम्र 62 वर्ष, निवासी आजाद चौक, भौंरासा
- जलाल पिता सलीम मंसूरी, उम्र 27 वर्ष, निवासी आजाद चौक, भौंरासा
- इसरार खान उर्फ इसरु पिता नन्हे खां, उम्र 42 वर्ष, निवासी नेवरी रोड, वारसी नगर, देवास
- अयूब शेख पिता इस्माइल शेख, उम्र 43 वर्ष, निवासी मोहसिनपुरा, देवास
- गाजु उर्फ गाजी खान पिता सईद खान, निवासी मिर्जा बाखल
- इरफान पिता शफीक मंसूरी, उम्र 22 वर्ष, निवासी चंद्रशेखर आजाद मार्ग, गांजा-भांग चौराहा, देवास
- सोहेल पिता शरीफ शेख, उम्र 24 वर्ष, निवासी 338, एम.जी. कॉलोनी, देवास


