देवास लाइव, Dewas Live News MadhyaPradesh

देवास में PUC पर RTO की बड़ी कार्रवाई: 11 वाहनों पर 55,000 का जुर्माना, 5 गाड़ियां जब्त

1,561

देवास। बढ़ते वायु प्रदूषण और खराब एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) को देखते हुए देवास जिले में प्रदूषण अंडर कंट्रोल (PUC) सर्टिफिकेट के बिना वाहन चलाने वालों पर अब सख्ती शुरू हो गई है। गुरुवार 11 दिसंबर 2025 को परिवहन आयुक्त एवं कलेक्टर के निर्देश पर आरटीओ देवास की टीम ने शहर की सीमाओं पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया।

आरटीओ अधिकारी श्रीमती निशा चौहान के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान में कुल 45 वाहनों की जांच की गई। इसमें 11 वाहनों में वैध PUC सर्टिफिकेट नहीं मिला, जिस पर तुरंत चालानी कार्रवाई कर 55,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया। वहीं 5 वाहन चालकों ने मौके पर चालान जमा नहीं किया, जिसके चलते उनके वाहन जब्त कर लिए गए और आरटीओ परिसर में खड़ा कराया गया।

श्रीमती निशा चौहान ने बताया, “देवास शहर में AQI लगातार खराब हो रहा है। प्रदूषण रोकने की सबसे पहली जिम्मेदारी वाहन मालिकों की है। बिना वैध PUC के वाहन चलाना न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि यह पूरे शहर की सेहत के लिए खतरा भी है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।”

आरटीओ ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि वे तुरंत अपने वाहनों का PUC सर्टिफिकेट बनवाएं और यह सुनिश्चित करें कि उनका वाहन अत्यधिक धुआं न छोड़े। नियमित सर्विसिंग और वैध दस्तावेजों के साथ ही वाहन सड़क पर निकालें।

जुर्माने की राशि:

  • PUC नहीं होने पर पहली बार: ₹10,000 तक
  • दोबारा पकड़े जाने पर: ₹15,000 तक + वाहन जब्ती की कार्रवाई

देवास प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि प्रदूषण नियंत्रण अब प्राथमिकता है और आने वाले दिनों में ऐसे चेकिंग अभियान और तेज किए जाएंगे।

देवास PUC चेकिंग, RTO कार्रवाई देवास, प्रदूषण सर्टिफिकेट जुर्माना, वाहन जब्त देवास, AQI देवास, निशा चौहान RTO

You cannot print contents of this website.
Exit mobile version