
देवास, 22 अगस्त 2025: रतलाम में आयोजित अंडर-14 संभाग स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में देवास जिले की टीम ने शानदार प्रदर्शन कर उपविजेता का खिताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में देवास का सामना शाजापुर की मजबूत टीम से हुआ, जिसमें दोनों पक्षों ने रोमांचक और जोशपूर्ण खेल का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता के फाइनल में देवास ने पहला सेट 17-19 से गंवाया, लेकिन दूसरे सेट में शानदार वापसी करते हुए 15-12 से जीत हासिल की। तीसरे और निर्णायक सेट में कांटे की टक्कर देखने को मिली, लेकिन शाजापुर ने 15-12 से जीत दर्ज कर खिताब पर कब्जा किया। उपविजेता बनने के बावजूद देवास टीम के जुझारूपन और खेल कौशल की दर्शकों ने जमकर सराहना की।
सरस्वती बाल विनय मंदिर, बालगढ़ के 4 सितारों का कमाल
देवास की इस उपलब्धि में सरस्वती बाल विनय मंदिर, बालगढ़ के चार होनहार छात्रों—कार्तिक परमानंद पटेल, विनय नवनीत सलु, विवेक अखिलेश भगत और मेहुल विश्वकर्मा—का विशेष योगदान रहा। इन खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से न केवल जिले का मान बढ़ाया, बल्कि अपने विद्यालय का नाम भी गौरवान्वित किया। इनके प्रशिक्षक अर्ज़ुन सोलंकी की कुशल कोचिंग ने इन छात्रों को तकनीकी दक्षता और आत्मविश्वास से लैस किया, जिसका परिणाम इस प्रतियोगिता में देखने को मिला।
कोच और प्रबंधन की भूमिका सराहनीय
देवास टीम की इस सफलता के पीछे कोच जितेंद्र सिंह पंवार का मार्गदर्शन, मैनेजर अर्ज़ुन सोलंकी की देखरेख और जनरल मैनेजर योगेश विश्नोई का बेहतरीन प्रबंधन रहा। इनके संयुक्त प्रयासों ने टीम को इस ऊंचाई तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
विद्यालय प्राचार्य ने दी बधाई
सरस्वती बाल विनय मंदिर के प्राचार्य मोहित ठाकुर ने चारों छात्रों को उनकी उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा, “यह सफलता हमारे विद्यालय के लिए गर्व का क्षण है। इन छात्रों ने अपनी मेहनत और लगन से यह साबित कर दिया कि सही मार्गदर्शन और कठिन परिश्रम से बड़े लक्ष्य हासिल किए जा सकते हैं।” उन्होंने इन खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और अन्य छात्रों को भी इनसे प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
देवास में खुशी की लहर
इस उपलब्धि पर देवास के खेल प्रेमियों, विद्यालय परिवार और अभिभावकों ने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की। सभी ने उम्मीद जताई कि ये युवा खिलाड़ी भविष्य में और अधिक ऊंचाइयों को छूकर जिले का नाम रोशन करेंगे। यह उपलब्धि न केवल इन खिलाड़ियों के लिए, बल्कि पूरे देवास जिले के लिए गर्व का विषय है।


