देवास लाइव, Dewas Live News MadhyaPradesh

देवास: एमआर 1 के निर्माण को मंजूरी, भोपाल रोड के समांतर बनेगा सेक्टर रोड

12

दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र में विकास की नई लहर: देवास में सेक्टर रोड और मुख्य मार्ग का निर्माण

देवास, 05 अगस्त 2024 – कलेक्टर एवं अध्यक्ष देवास विकास प्राधिकरण, श्री ऋषव गुप्ता की अध्यक्षता में देवास विकास प्राधिकरण मंडल की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में शहर के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र शंकरगढ, देवास सीनियर, और देवास सीनियर की भूमि पर इंडौर-भोपाल बायपास के समानांतर सेक्टर रोड और मुख्य मार्ग क्रमांक-01 के निर्माण की योजना को मंजूरी दी गई।

बैठक में प्रस्तावित नई योजना के अंतर्गत 24 मीटर चौड़ी सेक्टर रोड और 30 मीटर चौड़ी मुख्य मार्ग क्रमांक-01 का विकास आधुनिक मानकों और मापदंडों के आधार पर किया जाएगा। इस योजना में 18 मीटर चौड़े मार्ग का भी प्रावधान है, जो शहर के आधुनिक और सुनियोजित विकास को प्रोत्साहित करेगा। यह नया मार्ग बायपास को मुख्य मार्ग क्रमांक-01 से होते हुए भोपाल रोड से जोड़ेगा, जिससे यातायात में सुगमता आएगी और नए विकास की संभावनाएं उत्पन्न होंगी।

श्री गुप्ता ने बैठक में कहा, “यह परियोजना न केवल देवास के बुनियादी ढांचे को मजबूत करेगी, बल्कि शहर के विकास के लिए एक नया क्षेत्र भी खोलेगी।”

बैठक में वनमंडल, लोक निर्माण विभाग, नगर निगम, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, म.प्र. विद्युत मंडल, नगर तथा ग्राम निवेश विभाग के अधिकारी एवं देवास विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सह सचिव उपस्थित थे।

इस योजना के अंतर्गत किए जाने वाले विकास कार्यों से देवास शहर की प्रगति को एक नई दिशा मिलेगी। शहर के नागरिकों को इस विकास से कई लाभ होंगे, जिसमें यातायात में सुधार, नए व्यापारिक और आवासीय क्षेत्रों का विकास, और शहर की समग्र सौंदर्यवृद्धि शामिल है।

You cannot print contents of this website.
Exit mobile version