देवास। जिले के शासकीय स्कूलों में 32 लाख रुपए के घोटाले की शिकायत लोकायुक्त उज्जैन में दर्ज हुई है। आरोप है कि चार स्कूलों में मरम्मत और रखरखाव के लिए खर्च हुए 32 लाख 31 हजार 471 रुपए का कोई काम नहीं हुआ है। शिकायत टोंकखुर्द युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष विशाल लाठिया ने की थी, जिसके आधार पर लोकायुक्त ने तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी हीरालाल खुशाल को नोटिस जारी किया है।
जानकारी के अनुसार, बालक उत्कृष्ट विद्यालय टोंकखुर्द, हायर सेकेंडरी स्कूल कांटाफोड़, उत्कृष्ट विद्यालय खातेगांव और कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल कन्नौद में कोई काम नहीं हुआ, लेकिन सिद्धि विनायक कंस्ट्रक्शन, जय मां चामुण्डा इंटरप्राइजेस और बालाजी कंस्ट्रक्शन को 32 लाख 31 हजार 471 रुपए का भुगतान कर दिया गया। स्कूल प्राचार्यों का कहना है कि एजेंसी तय कर उन्हें भुगतान किया गया और उन्हें इसकी जानकारी तक नहीं दी गई।
इस घोटाले की शिकायत के बाद लोकायुक्त पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता लाठिया ने तत्कालीन डीईओ खुशाल के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की मांग की है। हालांकि, खुशाल ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
सौरभ सचान देवास लाइव (dewaslive.com) के संपादक एवं प्रमुख हैं। देवास लाइव मध्यप्रदेश के देवास जिले से प्रकाशित एक प्रमुख डिजिटल हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है, जो स्थानीय खबरों, सामाजिक मुद्दों और जनहित से जुड़ी घटनाओं को निष्पक्ष और सटीक रूप में प्रस्तुत करता है। सौरभ सचान की पत्रकारिता का उद्देश्य स्थानीय आवाज़ों को सामने लाना और देवास की जमीनी सच्चाई को जनता तक पहुँचाना है।
Prev Post