देवास लाइव, Dewas Live News MadhyaPradesh

किसान नेता रविंद्र चौधरी कांग्रेस में शामिल, 300 गाड़ियों में 1500 से अधिक समर्थकों के साथ पहुंचे भोपाल

1

भोपाल/देवास। किसान नेता रविंद्र चौधरी ने 16 दिसंबर 2024 को 300 से अधिक गाड़ियों और 1500 से अधिक समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी में शामिल होकर नई राजनीतिक दिशा की ओर कदम बढ़ाया। कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, मध्य प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार, पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा और राष्ट्रीय सचिव कुणाल चौधरी सहित कई वरिष्ठ नेता मंच पर मौजूद रहे।

रविंद्र चौधरी ने राज्य में किसानों की समस्याओं को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “मध्यप्रदेश में किसानों की आत्महत्याएं सरकार की किसान-विरोधी नीतियों का परिणाम हैं। न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) न मिलने और महंगाई की मार ने खेती को घाटे का सौदा बना दिया है। डीजल, खाद और बीज के बढ़ते दामों ने किसानों की परेशानियां और बढ़ा दी हैं।”

चौधरी ने ज़मीन अधिग्रहण के मुद्दे पर भी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि किसानों के हितों की लगातार अनदेखी हो रही है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी के साथ मिलकर किसानों के अधिकारों और न्याय के लिए संघर्ष करने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने चौधरी का स्वागत करते हुए कहा कि उनके जुड़ने से कांग्रेस को एक नई ऊर्जा मिलेगी। चौधरी ने कांग्रेस को किसानों के लिए आशा की किरण बताते हुए भरोसा जताया कि पार्टी के नेतृत्व में किसानों की समस्याओं का समाधान संभव है।

You cannot print contents of this website.
Exit mobile version