देवास/ नगर निगम द्वारा शहर में किये जा रहे कायाकल्प अभियान अन्तर्गत सड़क डामरीकरण, कार्य के दो निविदा दाताओं को आयुक्त रजनीश कसेरा ने किया ब्लेक लिस्टेड।
उल्लेखनीय है कि शासन की कायाकल्प योजनान्तर्गत शहर में सड़क डामरीकरण हेतु आन लाईन निविदा आमंत्रित की गई थी जिसमें विभिन्न वार्डों में सड़क डामरीकरण का कार्य होना है। निगम के लोक निर्माण विभाग में फर्म मेसर्स नीलेश यादव ठेकेदार देवास द्वारा 24 वार्डों में सड़क निर्माण कार्य के टेण्डर लिये गये थे। जिसमें 24 ही वार्डों के डामरीकरण कार्य के लिये कार्य आदेश क्र. 487 दिनांक 11.04.2023 जारी किया गया था। जिसमें 06 स्थानों पर डामरीकरण कार्य किया गया किन्तु 18 स्थानों के कार्य नहीं किये गये। इसी प्रकार मेसर्स आर.आर. अग्रवाल इन्फ्रास्ट्रक्चर एण्ड डेवलपर्स प्रा.लि.द्वारा 03 वार्डों के डामरीकरण कार्य के टेण्डर लिये गये जिसका कार्य आदेश क्र.837 दिनांक 08.06.2023 से कार्य आदेश जारी किया गया था। कार्य आदेश जारी उपरांत डामरीकरण कार्य समय सीमा में किया जाना था किन्तु दोनों ही फर्म द्वारा कार्य आदेश प्राप्ती के उपरांत भी कार्य प्रारंभ नहीं किया गया। फर्म नीलेश यादव को अंतिम सूचना पत्र 1801 दिनांक 10.10.2023 तथा फर्म आर.आर. अग्रवाल इन्फ्रास्ट्रक्चर एण्ड डेवलपर्स प्रा.लि.को अंतिम सूचना पत्र 1802 दिनांक 10.10.2023 दिया जाकर सूचित करने के साथ समक्ष में भी कार्य प्रारंभ करने हेतु बोला गया किन्तु दोनों ही फर्म द्वारा डामरीकरण कार्य प्रारंभ नहीं किया गया। आयुक्त रजनीश कसेरा द्वारा किये जाने वाले कार्यों को लेकर गत माह ठेकेदारों की बैठक आहुत कर कार्य प्रारंभ करने हेतु निर्देश दिये गये थे। दोनों ही फर्मों द्वारा दिये गये निर्दैशों की अवहेलना तथा अनुबंध लेख का स्पष्ट उल्लंघन करते हुए कार्य प्रारंभ नहीं किया गया। आयुक्त ने फर्म नीलेश यादव की शेष 18 स्थानों की तथा आर.आर.अग्रवाल इन्फ्रास्ट्रक्चर एण्ड डेवलपर्स प्रा.लि. की तीनों स्थानों की निविदा निरस्त करते हुए जमा प्रतिभूति/सिक्यूरिटी डिपॉजिट राशि राजसात कर फर्म मेसर्स नीलेश यादव ठेकेदार देवास को कार्यालयीन आदेश क्र. 7806 दिनां 26.10.2023 तथा फर्म मेसर्स आर.आर.अग्रवाल इन्फ्रास्ट्रक्चर एण्ड डेवलपर्स प्रा.लि. को कार्यालयीन आदेश क्र.7799 दिनांक 26.10.2023 से ब्लेक लिस्टेड किया गया।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
सौरभ सचान देवास लाइव (dewaslive.com) के संपादक एवं प्रमुख हैं। देवास लाइव मध्यप्रदेश के देवास जिले से प्रकाशित एक प्रमुख डिजिटल हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है, जो स्थानीय खबरों, सामाजिक मुद्दों और जनहित से जुड़ी घटनाओं को निष्पक्ष और सटीक रूप में प्रस्तुत करता है। सौरभ सचान की पत्रकारिता का उद्देश्य स्थानीय आवाज़ों को सामने लाना और देवास की जमीनी सच्चाई को जनता तक पहुँचाना है।