देवास लाइव, Dewas Live News MadhyaPradesh

संत शिरोमणि श्री रावतपुरा सरकार की होगी भव्य अगवानी, जानिए पूरा कार्यक्रम

3

चातुर्मास व्रत अनुष्ठान को लेकर विधायक राजे ने पत्रकारों को किया संबोधित

देवास – चातुर्मास व्रत अनुष्ठान के तहत 17 जुलाई बुधवार को संत श्री रविशंकर जी महाराज (रावतपुरा सरकार) की भव्य अगवानी आनंद भवन पैलेस पर होगी। इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आयोजक विधायक राजमाता श्रीमंत गायत्री राजे पवार एवं महाराज विक्रमसिंह पवार विभिन्न बैठकों में सहभागिता कर रहे हैं। इसी क्रम में आयोजन को लेकर विधायक श्रीमंत पवार ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता आयोजित कर पत्रकारों से चर्चा की।

श्रीमंत राजे ने कहा कि देवास में चातुर्मास विशेष होने वाला है, जिसमें धर्म-अध्यात्म की गंगा बहेगी। विख्यात प्रवचन कारों के श्रीमुख से प्रवचन होंगे। संत शिरोमणि रविशंकर महाराज रावतपुरा सरकार का सानिध्य, आशीर्वाद भी शहरवासियों को प्राप्त होगा। आयोजन को लेकर तैयारी अंतिम चरणों में चल रही है और शहरवासियों में उत्साह बना हुआ है।

कार्यक्रम का विवरण:

तिथि समय आयोजन प्रवचनकर्ता/वाचक
17 जुलाई अगवानी संत श्री रविशंकर जी महाराज
21 जुलाई गुरु पूर्णिमा महोत्सव संतश्री के अनुयायी
22-30 जुलाई दोपहर 1-शाम 5 श्रीराम कथा सुलभ शांतु महाराज, उज्जैन
31 जुलाई-6 अगस्त दोपहर 1-शाम 5 श्रीमद् भागवत कथा नारायण प्रसाद ओझा, उज्जैन
7-13 अगस्त दोपहर 1-शाम 5 श्री नर्मदा पुराण कथा साध्वी पुष्पांजलि दीदी, वृंदावन
14-22 अगस्त दोपहर 1-शाम 5 शिव महापुराण कथा आचार्य देवराज शर्मा, इंदौर
23-29 अगस्त दोपहर 1-शाम 5 श्रीमद् भागवत कथा सुगना बाई सा, विदिशा
30 अगस्त-5 सितंबर दोपहर 1-शाम 5 श्रीमद कथा पं. मोहित नागर, आगर
6-14 सितंबर दोपहर 1-शाम 5 श्री देवी भागवत कथा पं. अनिल शर्मा गुरुजी, आसेर वाले

विधायक राजे ने सभी शहरवासियों और भक्तों से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है। आयोजन के दौरान शहर के प्रमुख मंदिरों में आमंत्रण पत्र भी अर्पित किए गए हैं और आयोजन की सफलता के लिए भगवान से प्रार्थना भी की गई है।

You cannot print contents of this website.
Exit mobile version