देवास लाइव। गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले से देवास जिले का कंजर गिरोह करीब 14 सौ किलो चांदी से भरा एक ट्रक चुरा लाया था। इसी को लेकर पिछले कई दिनों से गुजरात की क्राइम ब्रांच देवास में डेरा डाले हैं और लगातार दबिश दे रही है। अब तक करीब 100 किलो चांदी जप्त की जा चुकी है।
इसी दबिश के दौरान टोंककला क्षेत्र में करीब 30 किलो चांदी एक कुएं से बरामद की है और यह कुआं भाजपा उपाध्यक्ष गौतम सिंह राजपूत का बताया जा रहा है। सूचना यही मिली है कि गुजरात पुलिस ने गौतम सिंह राजपूत से पूछताछ भी की है।
पुलिस ने इस बड़ी चोरी के मामले में अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और करीब 100 किलो चांदी बरामद की है। बताया जाता है कि 10% हिस्सा देकर माल छुपाने के लिए लोगों को तैयार किया गया था।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
सौरभ सचान देवास लाइव (dewaslive.com) के संपादक एवं प्रमुख हैं। देवास लाइव मध्यप्रदेश के देवास जिले से प्रकाशित एक प्रमुख डिजिटल हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है, जो स्थानीय खबरों, सामाजिक मुद्दों और जनहित से जुड़ी घटनाओं को निष्पक्ष और सटीक रूप में प्रस्तुत करता है। सौरभ सचान की पत्रकारिता का उद्देश्य स्थानीय आवाज़ों को सामने लाना और देवास की जमीनी सच्चाई को जनता तक पहुँचाना है।