देवास लाइव, Dewas Live News MadhyaPradesh

देवास में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हुआ भव्य आयोजन, उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा हुए शामिल और जेल में बंदियों ने किया योग

2

देवास, 21 जून 2025। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर देवास जिले में जिला मुख्यालय से लेकर ग्राम पंचायतों और जिला जेल तक योग का उल्लास नजर आया। इस वर्ष की थीम “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” पर आधारित कार्यक्रम में हजारों लोगों ने एक साथ योगाभ्यास किया। देवास जिला मुख्यालय पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम श्रीमंत तुकोजीराव पवार स्टेडियम में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री देवड़ा ने कहा, “आज पूरा विश्व योग कर रहा है। योग से न केवल शरीर बल्कि मन, बुद्धि और आत्मा भी स्वस्थ होती है। प्रतिदिन योग करने से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। योग जीवनशैली का एक अनिवार्य हिस्सा होना चाहिए।” उन्होंने सभी को योग दिवस की शुभकामनाएं दी और ‘‘एक पेड़ माँ नाम’’ अभियान के तहत पौधारोपण भी किया।

जिला स्तरीय कार्यक्रम में योग गुरु राजेश बैरागी ने मंच से योगाभ्यास करवाया, जिसमें जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, सामाजिक संगठनों, छात्रों व स्वयंसेवकों ने भाग लिया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया गया।

इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष लीला अटारिया, महापौर गीता अग्रवाल, कलेक्टर ऋतुराज सिंह, अपर कलेक्टर बिहारी सिंह सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि, स्कूली बच्चे और नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

इधर, जिला जेल देवास में भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विशेष योग शिविर का आयोजन किया गया। इसमें जेल अधीक्षक हिमानी मनवारे, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से रोहित चौधरी और आर्ट ऑफ लिविंग संस्था उज्जैन के सौरभ पुरोहित व स्मिता गोयल ने बंदियों को योगाभ्यास कराया। जेल अधीक्षक ने कहा कि “योग केवल व्यायाम नहीं, जीवन जीने की एक कला है जो शरीर, मन और आत्मा को जोड़ता है।”

जिले के सभी विकासखंडों और पंचायत स्तर पर भी सामूहिक योग कार्यक्रम आयोजित किए गए। उल्लेखनीय है कि 21 जून को संयुक्त राष्ट्र द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किए जाने के बाद से यह दिन विश्वभर में योग जागरूकता के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष योग दिवस का दसवां संस्करण मनाया गया, जिसमें देवास जिले ने उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाई।


देवास योग दिवस, Jagdish Devda, International Yoga Day 2025, Yoga in Jail, देवास जिला जेल योग, One Earth One Health Yoga, देवास समाचार

You cannot print contents of this website.
Exit mobile version