देवास लाइव, Dewas Live News MadhyaPradesh

खेल विभाग द्वारा दी गई उत्कृष्ट सुविधाओं से साफ्ट टेनिस खिलाड़ी जय मीणा ने कई प्रतियोगिताओं में लिया भाग, जीते पुरस्कार

3

 देवास में अपना और अपने देश-प्रदेश का नाम रोशन कर रही है। शासन द्वारा खिलाड़ियों को  दी जा रही इन सुविधाओं से सभी खिलाड़ी बहुत खुश हैं। इन्हीं खिलाड़ियों में साफ्ट टेनिस खिलाड़ी जय मीणा हैं, जिन्होंने खेल विभाग के माध्यम से प्रशिक्षण लेकर उत्कृष्ट खेलों का प्रदर्शन किया है और अपना नाम तो रोशन किया ही है, साथ ही देश और प्रदेश का भी नाम रोशन किया है। वे बहुत खुश हैं तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण विभाग की मंत्री तथा जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया को हृदय से धन्यवाद दे रहे हैं।

साफ्ट टेनिस खिलाड़ी जय मीणा ने बताया कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग की महत्वकांक्षी योजना सॉफ्ट टेनिस प्रशिक्षक गौरव कदम व जिला संघ सचिव सुदेव सांगते के मार्गदर्शन में देवास में संचालित पायोनियर पब्लिक स्कूल प्रशिक्षक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा को निखारा। इसके उपरान्त मध्यप्रदेश शासन खेल और युवा कल्याण विभाग सहयोग से उन्होंने अपनी 22 वर्ष की उम्र में वर्तमान में भारत में नम्बर 01 पायदान पर बरकार रखा है। वे बताते हैं कि वे विक्रम अवार्ड से भी मध्यप्रदेश शासन द्वारा समानित किये गये जा चूके है। उन्होंने बताया किशासन की इन योजनाओं का लाभ उठा कर आज मैं इस स्थान पर पहुँचा। अपनी इस उपलब्धि पर मैं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण विभाग की मंत्री श्रीमती यशोधराराजे सिंधिया, मध्यप्रदेश शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग का हृदय से आभार व्यक्त्‍ करता हूं।

जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि साफ्ट टेनिस खिलाड़ी जय मीणा ने अन्तर्राष्ट्रीय चेम्पियनशिप में स्वर्ण पदक रजत पदक भी प्राप्त किया। साथ ही 18 एशियन गेम्स, 02 इंटरनेश्नल चेम्पियनशिप, 02 एशियन चेम्पियनशिप में भाग लिया और नेशनल गेम्स में 26 गोल्ड पदक, 04 राजत पदक 03 कास्य पदक व प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

You cannot print contents of this website.
Exit mobile version